अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले एक और क्रिकेटर ने छोड़ दिया भारत - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले एक और क्रिकेटर ने छोड़ दिया भारत

साल 2010 में टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था मनन शर्मा ने।

Manan Sharma. (Photo Source: Twitter)
Manan Sharma. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले ऑलराउंडर क्रिकेटर मनन शर्मा ने भी उन्मुक्त चंद की तरह क्रिकेट को अलविदा कहा दिया है, जिसके बाद अब मनन भारत से क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। मनन ने ये फैसला भारत से मौका नहीं मिलने के बाद लिया, जिसके बाद अब मनन ने अलग प्लान बनाया है।

मनन शर्मा ने कब खेला था अंडर-19 वर्ल्ड कप?

दिल्ली से रणजी क्रिकेट खेलने वाले मनन शर्मा को भी कभी टीम इंडिया की सीनियर टीम में मौका नहीं दिया गया, गेंद और बल्ले से कमाल करने वाला ये खिलाड़ी संघर्ष करता नजर आया। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने और विकेट लेने के बाद इस खिलाड़ी की उम्मीद जगी थी, लेकिन ये उम्मीद महज उम्मीद ही रह गई।

*साल 2010 में टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था मनन ने।
*अंडर-19 वर्ल्ड कप में मनन के साथ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी थे।
*अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद मनन ने दिल्ली टीम के लिए किया था अच्छा प्रदर्शन।

अब आगे क्या करेंगे मनन शर्मा?

उन्मुक्त चन्द और स्मित पटेल की तरह अब मनन शर्मा भी भारत छोड़ रहे हैं और अब कैलिफोर्निया से क्रिकेट खेलने का प्लान बना रहे हैं। भारत की सीनियर टीम में मौका नहीं मिलने से निराश मनन ने ये फैसला लिया है, आपको बता दें किया साल 2016 में मनन शर्मा को KKR ने खरीदा था। लेकिन यहां भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया, वहीं अपने इस फैसले को लेकर मनन ने बयान भी दिया है।

*अब माइनर लीग क्रिकेट लीग खेलते नजर आएंगे मनन शर्मा।
*पूर्व क्रिकेटर अजय शर्मा के बेटे हैं मनन शर्मा।
*ये लीग खेलने को लेकर हूं मैं काफी उत्साहित-मनन शर्मा।

BCCI का नियम क्या कहता है?

भारतीय खिलाड़ियों को अपना देश छोड़कर दूसरे देश से खेलने को लेकर बीसीसीआई से NOC लेनी पड़ी है, वहीं BCCI के नियम के अनुसार खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने पड़ता है। जिसके बाद खिलाड़ी बाहर की लीग में हिस्सा ले सकता है।

close whatsapp