इंग्लैंड बनाम भारत के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हुआ रद्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हुआ रद्द

भारतीय टीम में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे।

Joe Root and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Joe Root and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर 10 सितंबर से खेले जाने वाले सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच को कोरोना संक्रमण के मामले देखते हुए रद्द करने का फैसला किया गया है। चौथे टेस्ट मैच के दौरान सबसे पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद लगातार मामले भारतीय टीम के कैंप में देखने को मिल रहे थे।

इससे पहले मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल स्थगित किए जाने का ऐलान किया गया था, ताकि मैच के कार्यक्रम में बदलाव किया जा सके। लेकिन अब इसे पूरी तरह से रद्द कर करने का फैसला किया गया है। दरअसल, मैच के कार्यक्रम में बदलाव होने पर इसका सीधा असर IPL 2021 के फेज-2 कार्यक्रम में पड़ता हुआ दिखता जो 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है।

मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले खेले गए सीरीज के 4 मैचों में से 2 को भारतीय टीम जबकि 1 को इंग्लैंड ने जीता था, वहीं 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इससे सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम पर कर सकती है।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों का आया निगेटिव परिणाम

5वें टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से लगातार इस टेस्ट के रद्द होने की संभावना प्रबल हो गई थी। जिसके बाद भारतीय टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद वह निगेटिव आया और ऐसी उम्मीद जताई गई थी कि 5वां टेस्ट मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेला जाएगा।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया है। सीरीज में जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के अलावा लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि, 5वां टेस्ट मैच रद्द होने से इस टेस्ट सीरीज के मजे को थोड़ा किरकिरा जरूर कर दिया है।

close whatsapp