हरमनप्रीत के बाद अब भारतीय महिला टीम की स्मृति मंधाना बन गई ‘हीरो’
अद्यतन - जनवरी 26, 2018 5:31 अपराह्न

पिछले साल आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों के अच्छे दिन आने शुरू हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड कप में धमाकेदार पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर के बाद अब स्मृति मंधाना को एक बड़ी कामयाबी मिली है। हरमनप्रीत कौर का सिएट कंपनी से बैट लोगो के करार के बाद अब स्मृति मंधाना का हीरो कंपनी के साथ तीन साल करार एक बड़ी उपलब्धि है। मंधाना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में अपने बैट पर हीरो कंपनी का लोगो लगाकर खेलेंगी।
स्मृति मंधाना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि मुझे भारत में कुछ क्रिकेटरों में से एक होने का गौरव प्राप्त हुआ तो हीरो बैट से खेलते है।’
वैसे अगर इस उपलब्धि को पुरुष खिलाड़ियों से जोड़ें, तो सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग यह हासिल कर चुके हैं, तो वहीं वर्तमान में रॉबिन उथप्पा और आर अश्विन उन खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने स्मृति की तरह ही यह सब हासिल किया है। बता दें कि 21 साल की स्मृति मंधाना ने भारत के लिए 2 टेस्ट खेले हैं, जबकि 32 वनडे में स्मृति ने 30.09 के औसत से 933 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
इस बीच, हीरो ने हिमांशु राणा को भी विज्ञापन के लिए नियुक्त किया है, जो भारत अंडर -19 टीम का सदस्य है। हिमांशु इस वक्त न्यूजीलैंड में अंडर-19 वर्ल्ड कप भारतीय टीम का हिस्सा है। इस प्रकार कप्तान पृथ्वी शॉ के बाद हिमांशु राणा MRF से करार करने वाले दूसरे अंडर-19 टीम के खिलाड़ी है।
हरियाणा के इस बल्लेबाज ने पिछले साल एशिया कप में भारत की कोल्ट्स की टीम का नेतृत्व किया था और वह ‘इंडिया ब्लू’ टीम के कप्तान भी थे जिन्होंने अंडर -19 चैलेंजर सीरीज ट्रॉफी जीती थी। हिमांशु राणा ने अंडर -19 टीम के लिए तीन शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं। उनका नाम आईपीएल नीलामी में भी है, जो 27 और 28 जनवरी को बैंगलोर के लिए निर्धारित है।