आईपीएल 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के बरताव पर मनीष पांडे का छलका दर्द; किया चौंकाने वाला खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के बरताव पर मनीष पांडे का छलका दर्द; किया चौंकाने वाला खुलासा

लखनऊ सुपर जायंट्स के धोखे के बाद मनीष पांडे तकदीर के भरोसे बैठे हैं।

Manish Pandey (Image Credit- Twitter)
Manish Pandey (Image Credit- Twitter)

आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल 2023) के लिए हाल ही में सभी दस फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की। रिटेंशन प्रक्रिया के कुछ ही दिनों बाद भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर आरोप लगाया है कि केएल राहुल की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2023 नीलामी से पहले रिलीज करने से पहले कोई संपर्क नहीं किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा किए गए निराशाजनक व्यवहार पर अपना दर्द बयां करते हुए मनीष पांडे ने खुलासा किया कि उन्हें रिटेंशन वाले दिन ही पता चला कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया, और इस फैसले से पहले किसी ने भी उनसे बात नहीं की और ना ही कोई खबर दी। भारतीय बल्लेबाज ने यह भी बताया कि आगामी आईपीएल 2023 के लिए अभी तक किसी भी टीम ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के बरताव से दुखी हैं मनीष पांडे

मनीष पांडे ने स्पोर्ट्सकीडा के हवाले से कहा: “नहीं, मुझे लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से किसी का कोई फोन नहीं आया। मुझे इसके बारे में उसी दिन पता चला, जिस दिन सूची जारी की गई थी। मुझे रिलीज किए जाने को लेकर मुझसे कोई बात नहीं हुई, ना ही बताया गया, लेकिन कोई बात नहीं, ये भी ठीक है।

एक खिलाड़ी को हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए। यदि आप बहुत सारे मैच नहीं खेल रहे हैं, तो मैं एलएसजी के दृष्टिकोण से समझता हूं कि वे मुझे रिलीज करना चाहते थे, ताकि कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए उनके पर्स में अतिरिक्त पैसा जमा हो सके, या जो भी योजना हो।”

जब क्रिकेटर से पूछा गया क्या किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने आपसे संपर्क किया है? जिस पर मनीष पांडे ने कहा: “अभी मैं किसी भी दूसरी टीम के संपर्क में नहीं हूं। मैं बस इन घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और देखते हैं कि नियति मुझे कहां ले जाती है। मैं अपनी स्ट्राइक रेट और लगातार प्रदर्शन कर पाने में सक्षम होने पर काम करना चाहता हूं, क्योंकि इसी से एक बल्लेबाज की पहचान होती है। यदि आप अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा हैं। अगर मैं हर मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकूं तो मुझे खुशी होगी।”

close whatsapp