तू बाहर मिल फिर तुझे बताता हूं- गौतम गंभीर को लेकर बोले मनोज तिवारी

“तू मैच के बाद बाहर मिल…”- जब बीच मैच में गौतम गंभीर ने दी थी मनोज तिवारी को धमकी

मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक साथ खेला था।

Gautam Gambhir Manoj Tiwary
Gautam Gambhir Manoj Tiwary. (Photo Source: Twitter)

अनुभवी बल्लेबाज मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बिहार के खिलाफ बंगाल के अंतिम रणजी ट्रॉफी लीग खेल के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने उन्हें वर्षों से उनके योगदान के लिए सम्मानित किया और इसके तुरंत बाद, 38 वर्षीय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ बड़ा नहीं कर पाने पर दुख व्यक्त किया।

मनोज तिवारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के लिए एमएस धोनी पर सवाल उठाया और अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज तिवारी के मुताबिक, उनके क्रिकेट करियर के दौरान कई यादगार लम्हे रहे लेकिन एक चीज जो वही भुला नहीं पाए हैं, वो गौतम गंभीर के साथ हुई उनकी लड़ाई है।

गौतम गंभीर के साथ हुई लड़ाई को लेकर बोले मनोज तिवारी

स्पोर्ट्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा कि, “मैं मानता हूं कि गौतम गंभीर के साथ हुई मेरी लड़ाई एक बड़ी भूल थी। मेरे दोस्तों से आप मिलेंगे तो आपको पता चलेगा कि मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं, जो अपने सीनियर प्लेयर्स से भिड़ता है। मैं उस लड़ाई से अपने आप को दूर कर सकता था। सीनियर्स के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन एक लड़ाई ने मेरी छवि खराब कर दी थी।”

मनोज तिवारी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गौतम गंभीर ने उन्हें धमके देते हुए कहा कि वो उन्हें बाहर मिलें। उन्होंने कहा,  “इसलिए मुझे और बुरा लगता है क्योंकि बाद में हमने एक साथ बात की और काम भी किया. कोलकाता में हम काफी बातचीत करते हैं। लेकिन ये बिल्कुल सच है कि गंभीर ने कहा था कि तू मैच के बाद बाहर मिल।

हालांकि ये सही नहीं था और उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। पत्रकारों वाले टेंट में हर किसी ने ये सुना था। गंभीर खेल को लेकर काफी जोश में आ जाते हैं। उस दौरान उन्होंने सौरव गांगुली को लेकर भी कुछ बयान दिया था जो गलत था क्योंकि सौरव उस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष थे. इसके बाद न तो हम मिले और न ही हमने इस मुद्दे पर बात की।

close whatsapp