तिहरा शतक जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने सेलेक्टर्स पर साधा निशाना, कहा- कोई मुझे भारतीय टीम में बुलाएगा या नहीं - क्रिकट्रैकर हिंदी

तिहरा शतक जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने सेलेक्टर्स पर साधा निशाना, कहा- कोई मुझे भारतीय टीम में बुलाएगा या नहीं

पृथ्वी शाॅ ने जारी मुंबई बनाम असम रणजी ट्राॅफी मैच में तिहरा शतक लगाया है। 

Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter)
Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter)

लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं। बता दें कि 23 साल के युवा बल्लेबाज ने जारी मुंबई बनाम असम रणजी मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 379 रनों की शानदार पारी खेली है।

तो वहीं दूसरी तरफ रणजी में ये शानदार पारी खेलने के बाद एक बार फिर उनके चयन को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। खासकर तब जब बहुप्रतीक्षित चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नजदीक है।

लेकिन आपको बता दें कि लंबे से समय से सोशल मीडिया पर लोग पृथ्वी शाॅ को उनकी लाइफ स्टाइल को लेकर ट्रोल करते हुए नजर आते हैं और साथ ही कुछ लोगों को मानना है कि शायद इस वजह से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है।

तो वहीं अब अपने आलोचकों को करारा जबाव देते हुए शाॅ ने कहा है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट ने कभी उनसे सीधे तौर पर बात नहीं की है और साथ ही पृथ्वी ने ये भी कहा है कि लोग उनके बारे में सोशल मीडिया पर क्या लिखते है उनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

शाॅ ने की आलोचकों की बोलती बंद

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से पृथ्वी शॉ ने सेलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मैं यह नहीं सोच रहा हूं कि कोई मुझे भारतीय टीम में बुलाएगा या नहीं। मैं बस अपनी चीजों को सही करने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं कर सकता हूं और आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो एक बार में एक दिन जीना पसंद करता है। मुझे अपना आज सही बनाना है। मैं मुंबई के लिए खेल रहा हूं और लक्ष्य रणजी ट्रॉफी जीतना है।

वहीं शाॅ ने टीम इंडिया मैनेजमेंट को लेकर कहा, कोई मेरे पास आकर सीधे बात नहीं करता है। हालांकि कुछ लोग जो महसूस करते हैं वह लिख/कमेंट कर देते हैं। लेकिन मैं उन्हें इग्नोर कर देता हूं। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। कई लोग जो मुझे बिल्कुल जानते तक नहीं हैं, मेरे बारे में कमेंट कर रहे हैं। कभी-कभी मैं उनके कमेंटों को देखकर उन्हें अनदेखा कर देता हूं।

वहीं शाॅ ने टीम इंडिया में ना चुने जाने को लेकर कहा, कभी-कभी आपको दुख होता है कि आप पीक पर हैं और आपको नहीं चुना गया। जो मेरे हाथ में ही नहीं है उसका दुख बना के क्या फायादा। अगर भगवान मुझे दोबारा मौका देते हैं तो मैं भारत के लिए प्रदर्शन करना चाहूंगा।

close whatsapp