ईशान किशन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

“कई चीजें खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होती हैं”- सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाए पर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2024 में ईशान किशन ने अबतक पांच मैचों में एक अर्धशतक सहित 161 रन बनाए हैं।

Ishan Kishan (Photo Source: Getty Images)
Ishan Kishan (Photo Source: Getty Images)

28 फरवरी 2024 का दिन मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन शायद कभी नहीं भूल पाएंगे। दरअसल, उसी दिन ईशान को बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया था। साथ ही बीसीसीआई की चेतावनी के बावजूद वह रणजी ट्रॉफी नहीं खेले थे। ऐसे में भारतीय टीम में उनका भविष्य सवालों के घेरे में था।

किशन, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले 23 दिसंबर 2023 को भारत वापस आए थे, उन्होंने मानसिक थकान और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उस दौरे से अपना नाम वापस लिया था। इसके बाद, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी राज्य टीम झारखंड के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया, जो 5 जनवरी, 2024 को शुरू होने वाली थी।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने को लेकर ईशान किशन का बड़ा बयान

कल RCB के खिलाफ मैच में ईशान ने 34 गेंद में 69 रन बनाकर मुंबई को 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। उस मैच के बाद अब इस पूरे विवाद पर ईशान किशन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘मैं अभ्यास कर रहा था। जब मैंने खेल से थोड़ा खुद के लिए समय निकाला तो लोग काफी बातें कर रहे थे। सोशल मीडिया पर कई बातें आईं, लेकिन आपको यह भी महसूस करना चाहिए कि कई चीजें खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होती हैं।’

ईशान किशन ने आगे कहा कि, ‘केवल एक चीज जो आप कर सकते हैं, वह है समय का सही उपयोग। साथ ही यह कि इस खास स्थिति में अगर पिछला वाला ईशान किशन होता तो उसकी मानसिकता क्या होती। मैं पहले दो ओवरों में कभी भी गेंद नहीं छोड़ता था। भले ही वे कितनी भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हों।’

जब उनसे पूछा गया कि ब्रेक के दौरान क्या कर रहे थे। इस पर उन्होंने कहा, “मैं प्रैक्टिस कर रहा था, मैंने ब्रेक लिया था। इस दौरान मैंने सीखा है कि आपको उन चीजों के बारे में खुद पर दबाव नहीं डालना है जो आपके हाथ में नहीं हैं। आपको यह पता लगाना होगा कि क्या (आपके) नियंत्रण योग्य हैं और क्या (आपके) नियंत्रण से बाहर है। मेरे अंदर ऐसे बदलाव आए हैं कि भले ही मैं प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं लेकिन अगर मुझे पता है कि कोई और प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो मैं उसके पास जाकर उससे बात करुंगा, मैं जानना चाहता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं. तो ये वो चीज़ें हैं जिनसे मुझे ब्रेक में मदद मिली है।”

close whatsapp