जब फोन कॉल पर नितीश राणा को बल्लेबाजी की क्लास देने लगे क्रिकेट एक्सपर्ट्स! - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब फोन कॉल पर नितीश राणा को बल्लेबाजी की क्लास देने लगे क्रिकेट एक्सपर्ट्स!

नितीश राणा ने कहा कि, कई लोग शॉर्ट गेंद के खिलाफ मेरी बैटिंग टेक्निक की बहुत आलोचना कर रहे थे।

Nitish Rana (Photo Source: Twitter)
Nitish Rana (Photo Source: Twitter)

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी नितीश राणा को सौंपी गई थी। उन्होंने हाल ही में अपने बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना था कि शार्ट बॉल के खिलाफ उनकी बैटिंग टेक्निक की काफी आलोचनाएं हुई जिससे उन्हें काफी दुख पहुंचा।

बता दें हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ के सवाल का जवाब देते हुए नितीश राणा ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, मैंने शॉर्ट गेंद का सामना करने पर काम किया है और यह अब मेरी बल्लेबाजी में भी दिख रहा है। दरअसल कई लोग शॉर्ट गेंद के खिलाफ मेरी बैटिंग तकनीक की बहुत आलोचना कर रहे थे।

मैंने अपने बल्लेबाजी पर भी खूब काम किया है- नितीश राणा 

नितीश राणा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, कई बड़े लोग जिनका मैं नाम नहीं ले सकता उन्होंने शॉर्ट बॉल तकनीक के बारे में बात की है और कुछ ने मुझे सीधे फोन भी किया और इससे मुझे काफी दुख हुआ। इसलिए मैंने अपने बल्लेबाजी पर खूब काम किया है। खेल के लिए मैंने सबकुछ समर्पित भी किया है। मैं अभी बेहतर स्थिति में हूं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहा हूं।

बता दें इस सीजन में नितीश राणा का फॉर्म काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 326 रन उनके नाम दर्ज हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 146.84 का रहा है। उन्होंने कई ऐसी पारियां भी खेली हैं, जिसकी बदलौत उनकी टीम ने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है।

बता दें आईपीएल 2023 में नितीश राणा ने दो अर्धशतक बनाए है, जिसमें उनका सबसे अच्छा स्कोर 75 है। बता दें रिंकू सिंह के बाद वह इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं। वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स अपना अगला मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

close whatsapp