Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 13- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Sanju Samson, Ellyse Perry and Mohsin Naqvi. (Image Source: X)
Sanju Samson, Ellyse Perry and Mohsin Naqvi. (Image Source: X)

1. अनिल कुंबले ने की विराट कोहली की तारीफ

पूर्व भारतीय मुख्य कोच और महान स्पिनर अनिल कुंबले विराट कोहली की अद्भुत निरंतरता से प्रभावित हैं और उनका मानना है कि वह जिस भी टी-20 टीम के लिए खेलते हैं, उनकी आक्रामकता हमेशा टीम की तीव्रता को बढ़ा देती है। अनिल कुंबले ने इसे कोहली की सबसे बड़ी विरासत के रूप में बताया, जो आईपीएल के इतिहास में एकमात्र फ्रेंचाइजी – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 16 सीजन खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

2. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पाकिस्तान का आंतरिक मंत्री नियुक्त किया गया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को आंतरिक और नारकोटिक्स नियंत्रण के लिए संघीय मंत्री नियुक्त किया गया है। मोहसिन नकवी इस पद को संभालने के लिए PCB के अध्यक्ष पद की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, बल्कि संघीय मंत्री पद के साथ-साथ पाकिस्तान बोर्ड के टॉप पर अपनी भूमिका भी जारी रखेंगे।

3. WPL 2024: गेंद के बाद एलिस पेरी ने बल्ले से भी दिखाया जलवा, मुंबई को मात देकर प्लेऑफ में पहुंची RCB

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, जिस पर टीम सफल भी हुई। मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ 8 मैचों में 4 जीत और 8 अंकों के साथ आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. MS Dhoni के बाद ये शख्स करेगा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, CSK के CEO ने किया बड़ा खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) संयुक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान है। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजियों को 5 बार चैंपियन बनाया है। एमएस धोनी आईपीएल में 15वीं बार अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। आईपीएल शुरू होने से पहले एक बार फिर चर्चाएं जोरों पर शुरू हो गई है कि आगामी सीजन धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. WPL 2024 में Ellyse Perry का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाली पहली गेंदबाज बनीं

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 19वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। खासकर एलिस पेरी ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से मुंबई की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2024: ‘औरत है तो भारत है’ महिलाओं को सम्मानित करने के राजस्थान राॅयल्स की इस पहल की हो रही है जमकर तारीफ

आईपीएल 2024 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि क्रिकेट का महाकुंभ इस बार 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले एक बार की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) ने महिलाओं को सम्मानित करने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. बिना नहाए और ब्रश किए ECB के सम्मान समारोह में शामिल हुए जेम्स एंडरसन; देखिए वायरल वीडियो

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कहा अगर उन्हें पता होता कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) उनके लिए एक छोटी सी सेरेमनी का आयोजन कर रहा है, तो वह अच्छे से तैयार होकर आते। दरअसल, ECB ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जहां बोर्ड के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने जेम्स एंडरसन (James Anderson) को टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने पर बधाई दी और इस उपलब्धि के लिए सराहना भी की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के श्रीलंका ने की टीम की घोषणा, रफ्तार के सौदागर को मिली टीम में जगह

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच हाल में ही तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हुई, तो अब दोनों टीमों के बीच 13 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो रही है। वहीं दूसरी ओर, इस सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेडिंस के हाथों में सौंपी गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतकवीर मुशीर खान के लिए विवेक राजदान की कविता हुई वायरल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर विवेक राजदान (Vivek Razdan) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) के लिए कमेंट्री बॉक्स में ही कवि बन गए। विवेक राजदान ने विदर्भ के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए मुशीर खान की तारीफ शानदार कविता में की, जो अब वायरल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IPL Ticket Booking 2024: पंजाब किंग्स की टिकट के डेट, प्राइस, और वो सभी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आगामी आईपीएल 2024 की शुरूआत 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ चंडीगढ़ के मुलानपुर में बने नए महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करेगी। इससे पहले PBKS के मैचों की टिकट, तारीख और प्राइस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, PBKS के सभी मैचों की टिकट को क्रिकेट फैंस पेटीएम इनसाइडर के माध्यम से बुक कर पाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp