Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 20- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

RCB, Smriti Mandhana and Virat Kohli. (Image Source: RCB X)
RCB, Smriti Mandhana and Virat Kohli. (Image Source: RCB X)

1. IPL 2024: आखिरकार RCB ने बदल दिया टीम का नाम, जर्सी भी बदली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2024 के शुरू होने से पहले टीम का नाम बदल दिया है। फ्रेंचाइजी ने अब आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अब इसी नाम के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी। 22 मार्च को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में RCB का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. Wanindu Hasaranga के खिलाफ आईसीसी ने लिया कड़ा एक्शन, दो मैचों के लिए कर दिया सस्पेंड

22 मार्च से श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। आईसीसी ने ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए निलंबित कर दिया है। दरअसल, हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान हसरंगा को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. जेसन बेहरेनडॉर्फ ने आईपीएल 2024 ना खेलने को लेकर मुंबई इंडियंस के बारे में कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ फिलहाल गंभीर परेशानी से जूझ रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान उनके साथ एक दुर्घटना घटी जिससे उनका पैर टूट गया है। यह सिर्फ इंजरी नहीं है, इसके वजह वह से उन्हें आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन से बाहर होना पड़ा है। 33 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार थे, लेकिन अब उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी दिक्कतें आ सकती हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IPL 2024: किंग वर्ड सुनकर मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है- विराट कोहली का हैरान करने वाला बयान

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार 19 मार्च को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अनबॉक्सिंग इवेंट के दौरान दो लंबे महीनों के बाद क्रिकेट स्टेडियम में वापसी की। आपको बता दें, कोहली ने जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था। वहीं हाल में विराट दूसरी बार पिता बने थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. बाबर आजम के नाम PSL में बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

बाबर आजम (Babar Azam) ने पीएसएल के 9वें संस्करण में सबसे अधिक रन बनाते हुए टूर्नामेंट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने 2024 सीजन में 11 मैचों में 56.9 की औसत से 569 रन बनाए और हनीफ मोहम्मद कैप का अवार्ड अपने नाम किया। बता दें कि वह पाकिस्तान सुपर लीग के तीन सीजन में लीडिंग रन स्कोरर रहे हैं, ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2024 की पहली गेंद पर विराट कोहली हासिल कर लेंगे ये खास उपलब्धि!

अगर क्रिकेट की दुनिया में हम रिकॉर्ड का दूसरा नाम विराट कोहली को कहें तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। विराट जनवरी 2024 के बाद पहली बार खेल के मैदान पर लौटेंगे, उन्होने अपना आखिरी T20I मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। अब कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) कैंप में शामिल हो गए हैं और 22 मार्च को आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेंगे। दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल 2024 की पहली ही गेंद पर विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. RCB Unbox Event: एलन वॉकर ने अपने म्यूजिक से बांधा समा, देखें वीडियो

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले अनबॉक्स इवेंट आज 19 फरवरी को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। बता दें कि इवेंट में नार्वे के जाने माने डीजे जाॅकी और संगीतकार एलन वॉकर (Alan Walker) ने अपने म्यूजिक से स्टेडियम में मौजूद फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। गौरतलब है कि आगामी आईपीएल सीजन के लिए आरसीबी के लिए एलन वाॅकर ने एक थीम साॅन्ग भी कंपोज किया है, जिसका नाम Team Side ft RCB है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राह‍िम के साथ अपने ताल्लुक स्वीकारते हुए जावेद म‍ियांदाद ने दिया सनसनीखेज बयान; देखिए वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ पारिवारिक रिश्ते को सरेआम स्वीकार किया है। भारत को पिछले तीन दशक से दाऊद इब्राहिम की तलाश है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान में जाकर छिपा बैठा है। जावेद मियांदाद ने इस इंटरव्यू में दाऊद की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं, और उसे सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने यह भी कहा कि वह दाऊद को कई सालों से जानते हैं, और दुबई में उनसे मिले। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्मृति मंधाना का हुआ भव्य स्वागत, आरसीबी की पुरुष टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मानित

महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स की सभी खिलाड़ियों ने इस पूरे सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने भी अपनी टीम के लिए इस सीजन में महत्वपूर्ण रन बनाए। उनकी कप्तानी भी इस सीजन काफी अच्छी रही थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. WPL 2024 जीतने के बाद विराट कोहली से तुलना किए जाने पर खफा हुई स्मृति मंधाना; देखिए वायरल वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि कोई भी उनकी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से करे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान ने इस बात पर जोर दिया कि लोग उनकी तुलना आधुनिक युग के दिग्गज बल्लेबाज से करने के बजाय उन्हें उनकी अपनी खूबियों के आधार पर सराहा जाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp