Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 7- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Rohit Sharma, Snowman and Sachin-Munawar. (Image Source: X)
Rohit Sharma, Snowman and Sachin-Munawar. (Image Source: X)

1. WPL 2024: रन चेज में बुरी तरह पिटी स्मृति मंधाना की RCB, गुजरात जायंट्स को मिली सीजन की पहली जीत

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का 13वां मुकाबला गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। गुजरात जायंट्स (GG) की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात जायंट्स (GG) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बोर्ड पर लगाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) लक्ष्य का पीछा करते 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई और गुजरात जायंट्स (GG) ने 19 रनों से जीत दर्ज की। इस सीजन में लगातार चार हार के बाद गुजरात जायंट्स की यह पहली जीत है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IND vs ENG: इंग्लिश फैंस ने जॉनी बेयरस्टो के 100वें टेस्ट से पहले शानदार बल्लेबाज का Snowman बनाया

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट मैच की शुरुआत 7 मार्च से धर्मशाला में हो रही है। यह मैच भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए काफी खास रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ियों के लिए उनका 100वां टेस्ट होगा। हालांकि, इस टेस्ट से पहले जॉनी बेयरस्टो के सम्मान में इंग्लैंड फैंस ने एक Snowman बनाया। इस Snowman की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG 5th Test: खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स, माइलस्टोन और आंकड़ों पर डालिए एक नजर

रांची में चौथा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की। अब रोहित शर्मा की टीम धर्मशाला में सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी। यह मुकाबला 7 मार्च को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट से पहले कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े और नंबर्स जानिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs ENG: रजत पाटीदार के पास काफी काबिलियत है: रोहित शर्मा

इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार इस टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। रजत पाटीदार का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने अभी तक एक बार भी बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा खिलाड़ी का सपोर्ट किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि अंतिम टेस्ट में रजत पाटीदार बड़ा स्कोर जरूर बनाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. मुझे नहीं लगता कि कप्तानी में बदलाव का Rohit Sharma की एप्रोच पर कोई असर पड़ने वाला है: टॉम मूडी

क्रिकेट जगत अब बड़ी ही बेसब्री से आईपीएल के 17वें सीजन का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। तो वहीं पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पांच की चैंपियन मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी (MI) ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. ‘यह मेरे लिए निराश करने वाला है’, Aiden Markram को SRH की कप्तानी से हटाए जाने पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हाल ही में आईपीएल 2024 के लिए टीम के नए कप्तान का ऐलान किया है। फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस पर क्रिकेट जगत से ढेरों प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। वहीं अब एबी डिविलियर्स ने मार्करम को कप्तानी से हटाने और कमिंस को कप्तान बनाए जाने पर अपनी राय रखी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. ISPL 2024: मुनव्वर फारूकी ने चटकाया सचिन तेंदुलकर का विकेट, खुशी से बाग-बाग हुआ कॉमेडियन

Indian Street Premier League (ISPL) 2024 का पहला सीजन आज 6 मार्च से शुरू हो चुका है। सीजन का पहला मुकाबला माझी मुंबई और श्रीनगर के वीर के बीच शाम 7 बजे से दादोजी कोंडादेव स्टेडियम, ठाणे, मुंबई में खेला गया। इस मैच में खिलाड़ी XI की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे थे, और एक अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सचिन तेंदुलकर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. ‘ऐसे कोच की भर्ती ना करें’ तमिलनाडु के कोच सुलक्षण कुलकर्णी की आलोचना करते हुए कृष्णमाचारी श्रीकांत

रणजी ट्राॅफी 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला गया था। मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली तमिलनाडु को हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं मैच में तमिलनाडु की हार को लेकर टीम के कोच सुलक्षण कुलकर्णी (Sulakshan Kulkarni) ने कहा था कि मैच में कप्तान आर साई किशोर की डिसीजन मेकिंग की वजह से तमिलनाडु को हार का सामना करना पड़ा था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान; रोहित शर्मा-विराट कोहली ने भी बढ़ाए कदम

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 6 फरवरी को एक अहम उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने करियर में पहली बार बल्लेबाजों के लिए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बना ली है। युवा सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में हैं, और इस दौरान उन्होंने असाधारण प्रदर्शन करते हुए केवल चार मैचों में 655 रन बनाए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IND vs ENG: अगर इंग्लिश टीम को पांचवा टेस्ट है जीतना तो यह तीन चीज़ें करनी है बेहद जरूरी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रहा है। अभी तक इस इस सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। भारतीय टीम की ओर से अभी तक सभी खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की बात की जाए तो हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके बाद इंग्लिश टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp