अपनी तूफानी पारी के बीच Marcus Stoinis ने मारा ऐसा छक्का, जिसे देख Haris Rauf के उड़ गए तोते
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में Marcus Stoinis ने खेली धाकड़ पारी।
अद्यतन - Nov 18, 2024 5:14 pm

Marcus Stoinis का नाम क्रिकेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में आता है, जहां 22 गज पर ये खिलाड़ी खेल को आसानी से अकेला पटलने का दम रखता है। इस बीच मार्कस स्टोइनिस ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को ऐसा हाल किया है, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा और साथ ही उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का जड़ा है जिसे देख हर कोई दंग रह गया।
LSG टीम ने Marcus Stoinis का छोड़ दिया साथ
एक तरफ Marcus Stoinis ने टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ धाकड़ पारी खेली है, तो दूसरी ओर कुछ दिनों पहले ही IPL की LSG टीम ने मार्कस स्टोइनिस को रिलीज कर दिया था और अब शायद टीम अपने फैसले को लेकर अफसोस कर रही होगी। वैसे लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन से पहले स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदोनी रिटेन करने का फैसला किया था। दूसरी ओर टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल का साथ भी छोड़ दिया है, जिसके कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे और अब बात ये बात सच भी साबित हो गई।
Marcus Stoinis के इस छक्के को सालों तक याद रखा जाएगा
*पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में Marcus Stoinis ने खेली धाकड़ पारी।
*27 गेंदों पर 5 चौके और 5 छ्क्कों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद लौटे स्टोइनिस ।
*साथ ही इस दौरान स्टोइनिस ने Haris Rauf की एक गेंद पर मारा शानदार छक्का।
*जिसके बाद ये गेंद जा कर गिरी सीधे स्टेडियम के बाहर, फैन्स सहित पूरी पाक टीम हुई हैरान।
क्या धाकड़ छक्का जड़ा है Marcus Stoinis ने पाकिस्तान के खिलाफ
पाक टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है ऑस्ट्रेलिया ने
पाकिस्तान टीम के लिए इस बार का ऑस्ट्रेलिया दौरान मिला-जुला रहा, जहां पहले पाक टीम ने मेजबान टीम को वनडे सीरीज में मात दी थी। लेकिन टी20 सीरीज में पाकिस्तान की पूरी टीम तीनों मैचों में फेल रही, जिसके बाद इस टीम का सूपड़ा साफ हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने इस टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।