मार्कस स्टोइनिस आईपीएल से पहले हुए चोटिल

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले चोटिल हुआ ऑस्ट्रेलिया का स्टार ऑलराउंडर, IPL से भी हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट के रूप में एरोन हार्डी को टी-20 टीम में शामिल किया है।

marcus stoinis and aaron finch (pic source-twitter)
marcus stoinis and aaron finch (pic source-twitter)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। CODE Sports की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की अंतिम सीरीज के लिए उभरते हुए ऑलराउंडर एरोन हार्डी को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है।

स्टोइनिस को 11 फरवरी को एडिलेड ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। शुरुआत में चोट को इतना गंभीर नहीं माना गया था कि उन्हें उस सीरीज से बाहर रखा जा सके। उस मैच में उन्होंने 15 गेंदों पर 16 रन बनाए थे और तीन विकेट भी लिए।

IPL से पहले फिट हो जाएंगे मार्कस स्टोइनिस

हालांकि, सीरीज के समापन से पहले चोट बढ़ गई और उन्हें पर्थ में खेले गए तीसरे T20I से बाहर कर दिया गया। अब उस चोट की वजह से वो न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि, वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया की 2024 टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे। उम्मीद है कि स्टोइनिस 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले फिट हो जाएंगे। वहां वह लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए खेलते हैं।

वहीं एरोन हार्डी की बात करें तो वो अभी होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं। हार्डी शनिवार को अपनी टीम के साथ रवाना नहीं हुए क्योंकि बोर्ड ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया। एरोन हार्डी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसकी पांच पारियों में उन्होंने सिर्फ 69 रन बनाए हैं।

आपको बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज खेलने जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही अपने उपकप्तान मैथ्यू वेड के बिना यह सीरीज खेलने उतरेगी। मैथ्यू वेड ने पारिवारिक कारण के चलते ब्रेक लिया है। वहीं अब स्टोइनिस के नहीं रहने से ऑस्ट्रेलिया खेमा थोड़ा कमजोर हुआ है।

close whatsapp