भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
‘World Cup में रिजर्व खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका होती है’ जेसन राॅय को लेकर इंग्लैंड के कोच Marcus Trescothick
5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप
अद्यतन - Sep 26, 2023 1:35 pm

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस टीम में इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन राॅय (Jason Roy) को जगह नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले राॅय इंग्लैंड के वर्ल्ड कप के प्रोविजनल स्क्वाॅड का हिस्सा थे, लेकिन जब फाइनल टीम चुनी गई तो मैनेजमेंट ने राॅय की जगह युवा हैरी ब्रूक पर विश्वास दिखाया।
हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच Marcus Trescothick ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले, जेसन राॅय को लेकर बड़ा बयान दिया है। Marcus को लगता है कि वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका होती है।
विश्व कप में रिजर्व खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका होती है: Marcus Trescothick
बता दें कि Marcus Trescothick ने इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार कहा- मैंने जेसन राॅय से बात नहीं की है, क्योंकि वह निश्चित रूप से निराश है लेकिन आपको पाॅजिटिव रहना होगा कि वह अभी भी वर्ल्ड कप में प्रभाव डाल सकता है। वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका होती है।
किसी को इंजरी होने के बाद, कोई भी अंदर आ सकता है। वे (जेसन राॅय) अंदर आ सकते हैं और टीम के लिए ढेरों रन बना सकते हैं। अगर वह खुद को रेडी और फिट रखता है तो टीम के साथ जाने के लिए तैयार है तो हम उसे काॅल करेंगे।
हम जानते हैं कि वह कितना प्रभावशाली है। यह अवसर, और उसके लिए खेल ना पाना सच में वास्तविक चुनौती है। वर्ल्ड कप टीम एक अच्छी टीम हैं और इसमें जगह बनाना कठिन है।
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए अधिकारियों की हुई घोषणा
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो