AUS-W vs SA-W: Marizanne Kapp ने एक बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर बेथ मूनी को किया आउट, वायरल हुआ वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS-W vs SA-W: Marizanne Kapp ने एक बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर बेथ मूनी को किया आउट, वायरल हुआ वीडियो

मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते मारिजान कैप को प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया। 

Australia Women vs South Africa Women, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)
Australia Women vs South Africa Women, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)

Australia Women vs South Africa Women: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वर्षा प्रभावित दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 80 रनों से हरा दिया है।

हालांकि, इस मैच में साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर खिलाड़ी मारिजान कैप (Marizanne Kapp) ने एक ऐसी गेंद फेंकी है, जिसकी वीडियो कुछ ही समय पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस वीडियो में फैंस जबरदस्त रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद को मारिजान ने इतने शानदार तरीके से फेंका कि इस इनस्विंग गेंद को ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज बूथ मूनी भी नहीं समझ पाई और वह बोल्ड आउट हो गई।

देखें मारिजान कैप की गेंद पर किस तरह आउट हुए बेथ मूनी

साउथ अफ्रीका ने सीरीज में की 1-1 की बराबरी

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो सिडनी में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए मारिजान कैप ने 75 रनों की बेस्ट पारी खेली तो एन्नीके बाॅश ने 44 रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर, जब ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 29.3 ओवर में मात्र 149 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 80 रनों से गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर ने 35 और किम गार्थ ने 42 रनों की पारी खेली। तो वहीं मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली।

मारिजान कैप को 3 और आयंडा हिलुबी, एलिज मारी मार्क्स व नाडिने डे क्लर्क को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा चोली ट्राॅयन ने 1 विकेट हासिल की। इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच भी इसी मैदान पर 10 फरवरी को खेला जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए