बांग्लादेश पर जीत के बाद मार्टिन गुप्टिल ने कहा, इसलिए घरेलू क्रिकेट खेलना ज़रूरी है
अद्यतन - फरवरी 20, 2019 1:22 अपराह्न

न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे की सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश का पूरी तरह सफाया करते हुए सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली। तीसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड ने 88 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज़ के सभी तीन मैच जीत लिए।
एक बार फिर न्यूज़ीलैंड ने खेल के हर विभाग में बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया। इस सीरीज़ में दो शतक के साथ मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक रन बनाए और वे मैन ऑफ द सीरीज़ रहे। गुप्टिल के लिए इंजुरी के बाद यह कमबैक सीरीज़ थी।
जब वे मैन ऑफ द सीरीज़ लेने आये तो उन्होंने कहा कि चोट के बाद वापस आकर अच्छा लग रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट एक अलग फॉर्मेट है और थोड़ा फॉर्म हासिल करने के लिए मैं घरेलू क्रिकेट खेलूंगा। 28 फरवरी से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट हेमिल्टन में खेला जाएगा|
बांग्लादेश ने टॉस जीता और न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉस टेलर ने सबसे अधिक 69 रनों का योगदान दिया। हैनरी निकोल्स ने 64 रन बनाए। टॉम लैथन ने भी 59 रनों का योगदान दिया।
जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 47.2 ओवर में 242 रनों पर आउट हो गई। हालांकि शब्बीर रहमान ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन कहना होगा कि उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग न मिला। न्यूज़ीलैंड के लिए टिम साउदी ने 65 रन देकर 6 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मुस्तफिजुर रहमान ने लुटाए 93 रन
बांग्लादेश के बाएं हाथ के सीमर गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान ने मैच में बहुत खराब गेंदबाज़ी की. उन्होंने 10 ओवरों में काफी रन लुटाए| उन्होंने 93 रन लुटा दिए| अगर उनके खाते में 7 रन और जुड़ जाते तो उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो जाता| उन्हें 2 विकेट मिले|
शब्बीर रहमान का शतक नहीं आया काम
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की ओर से सब्बीर रहमान ने शतक ठोका। उन्होंने 110 गेंदों में 102 रन ठोके। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया। बांग्लादेश की ओर से उसके सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
मैच में बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके। कीवी गेंदबाज़ टिम साऊथी ने मैच में 6 विकेट चटकाकर बांग्लादेश टीम की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।