अंपायर से गलती हुई या IPL में ‘फिक्सिंग का खेला’ चल रहा है?
सोशल मीडिया के जरिए SRH-RCB मैच की एक घटना आई सामने।
अद्यतन - मई 11, 2022 12:54 अपराह्न

इस साल के आईपीएल को किसी खिलाड़ी के लिए नहीं, बल्कि अंपायर के फैसलों को लेकर याद रखा जाएगा। इस साल IPL के हर मैच में अंपायर से कोई ना कोई गलती जरूर हुई है, जिसे लेकर कमेंट्री कर रहे क्रिकेट के दिग्गजों ने काफी सवाल उठाए हैं। साथ ही फैन्स ने भी अंपायर को अपने निशाने पर लेकर जमकर ट्रोल किया है, इस बीच एक घटना निकलकर सामने आई है और ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है इसमें भी अंपायर की गलती बताई जा रही है।
हद है! अंपायर इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है?
इस सीजन में अंपायर के फैसलों से हर कई गुस्सा और हैरान रहा है, कई बड़े खिलाड़ी इस बार गलत फैसलों का शिकार हुए हैं। विराट कोहली से लेकर मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अंपायर ने गलत फैसले लिए हैं, वहीं LSG के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस तो अंपायर को सभी के सामने गाली तक दे चुके हैं। वहीं दिल्ली के कप्तान पंत तो इतना गुस्सा हो गए थे, उन्होंने अपने बल्लेबाजों को ही वापस बुलाने का इशारा तक कर दिया दिया था।
*सोशल मीडिया के जरिए SRH-RCB मैच की एक घटना आई सामने।
*RCB के रजत ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिया था एक रन।
*उसके बाद नॉन स्ट्राइक से स्ट्राइक पर पहुंचे थे फाफ और फिर ओवर खत्म हो गया।
*नियम के मुताबिक रजत को आना था स्ट्राइक पर, लेकिन फाफ ने खेली 12वें ओवर की पहली गेंद।
इस पूरी घटना का खुलासा एक फैन ने ट्विटर के जरिए किया
वहीं इस घटना को लेकर एक फैन ने ट्वीट किया, जिसमें इस फैन ने मैच का वीडियो शेयर किया और फिर ओवर्स की कमेंट्री को भी साझा किया। जिसके बाद से ये खबर हर जगह काफी तेजी से वायरल हो रही है, साथ ही इसे लेकर अब गंभीर सवाल भी खड़े होने लगे हैं।
फैन का वो वायरल हुआ ट्वीट
@CricCrazyNIKS 11.1 Patidar should have been on strike and it is Duplessis.@IPL – What umpiring is happening?@mohanstatsman @bhaleraosarang#RCBvSRH #SRHvsRCB #IPL2022 pic.twitter.com/0Jgq3atvaK
— Lokesh Dilip Jangada – लोकेश दिलीप जांगडा (@lokeshdjangada) May 8, 2022