सचिन तेंदुलकर को देख ‘सारा’ का ‘सारा’ ध्यान शुभमन गिल ने तुरंत बल्लेबाजी में लगा दिया!
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में गिल ने जड़ा शानदार शतक।
अद्यतन - फरवरी 2, 2023 12:06 अपराह्न

टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान पर इन दिनों सिर्फ और सिर्फ रिकॉर्ड बनाने आते हैं, जहां हर प्रारूप में गिल रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ, दूसरी ओर इस युवा बल्लेबाज की शानदार पारी क्रिकेट के भगवान ने भी स्टेडियम में बैठकर लाइव देखी।
शुभमन गिल ने हाल ही में लगाया था दोहरा शतक
जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान ओपनर शुभमन गिल ने एक खास लिस्ट में जगह बनाई थी, जहां इस खिलाड़ी ने कीवी टीम के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में दोहरा शतक जड़ दिया था।
क्रिकेट के भगवान ने देखी शुभमन गिल की खास क्लास पारी!
*न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में गिल ने जड़ा शानदार शतक।
*इस दौरान स्टेडियम में मौजूद थे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर।
*अंडर19 महिला टीम का सम्मान करने पहुंचे थे सचिन तेंदुलकर कल।
*सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ चुका है शुभमन गिल का नाम।
जश्न देखने लायक था शुभमन गिल का शतक के बाद
सचिन तेंदुलकर ने किया वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला टीम का सम्मान
अब टेस्ट में देना होगा टीम इंडिया को बेस्ट
दूसरी ओर लगातार 2 वनडे और 2 टी20 सीरीज खेलने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी, जहां इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं और सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा।