Team India कर रही है BGT की भारी तैयारी, अभ्यास के लिए सभी को मिल रहा है मौका बारी-बारी
Team India के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो किया गया है शेयर।
अद्यतन - Nov 16, 2024 5:54 pm

जल्द ही Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो जाएगा, ऐसे में दोनों टीमों के फैन्स इस सीरीज के लिए हद से ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए ये दौरा आसान नहीं रहने वाला है, ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी सीरीज शुरू होने से पहले कड़ा अभ्यास करने में लगे हुए हैं।
एक नजर डालते हैं इस सीरीज के पूरे शेड्यूल पर
Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है, जहां इस सीरीज में पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का दबदबा रहा है। वहीं इस बार सीरीज का पहला मैच 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा, फिर दूसरा मैच 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर तक होगा, तो चौथा मैच 26 से 30 दिसंबर तक चलेगा और आखिरी मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।
Team India कड़ी से कड़ी तैयारी कर रही है टेस्ट सीरीज की
*Team India के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो किया गया है शेयर।
*इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी Intra Squad मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
*मैदान में सभी खिलाड़ी नजर आए पूरे जोश में, गेंदबाजों की रफ्तार देखने लायक थी।
*साथ ही इस दौरान यशस्वी ने 22 गज पर खेले कई सारे कमाल के शॉट्स भी।
जमकर मेहनत कर रहे हैं Team India के खिलाड़ी
शुभमन गिल से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने
दूसरी ओर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, जहां पर्थ में मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते समय बल्लेबाज शुभमन गिल की उंगली में चोट लग गई। जो टीम इंडिया के लिए चिंता विषय है, दूसरी ओर अब उनको तीन दिन मॉनिटर किया जाएगा और उसके बाद गिल के पहले टेस्ट मैच खेलने को लेकर फैसला होगा। वैसे हाल ही में पिता बने कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल भारत में ही, ऐसे में वो पहला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं खेलेंगे इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है।