मथीशा पथिराना एमएस धोनी

“वह मेरे लिए पिता तुल्य हैं”- एमएस धोनी की तारीफ में बोले मथीशा पथिराना

CSK के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं पथिराना।

Matheesha Pathirana and MS Dhoni. (Image Source: BCCI-IPL)
Matheesha Pathirana and MS Dhoni. (Image Source: BCCI-IPL)

श्रीलंका और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी की तारीफ की है। उन्होंने धोनी को अपने पिता समान बताया और कहा कि उन्होंने जो कुछ भी सीखा है उसके लिए वो धोनी के आभारी हैं। पथिराना 2022 से सीएसके का हिस्सा हैं और अब टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।

21 साल के पथिराना को ‘जूनियर मलिंगा’ कहा जाता है क्योंकि उनका एक्शन पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से मिलता-जुलता है। धोनी ने एक वायरल वीडियो देखने के बाद पथिराना के टैलेंट को पहचाना था और फिर उन्हें सीएसके में शामिल करने का फैसला किया था। जून 2023 में पथिराना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से लेकर अब तक वह श्रीलंका लिए 12 वनडे और 12 टी-20 खेल चुके हैं।

मथीशा पथिराना ने जमकर की एमएस धोनी की तारीफ

सीएसके की वेबसाइट के हवाले से पथिराना ने कहा कि, ”मेरे पिता के बाद मेरी क्रिकेटिंग लाइफ में ज्यादातर वही मेरे पिता की भूमिका निभा रहे हैं। वह हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं और मुझे सलाह देते हैं कि क्या करना है। यह कुछ ऐसा है, जब मैं अपने घर में होता हूं तो मेरे पिता करते हैं। मुझे लगता है कि यह काफी है।”

पथिराना ने धोनी द्वारा मार्गदर्शन करने पर कहा, ”जब मैं मैदान या मैदान के बाहर होता हूं तो वह मुझे ढेर सारी चीजें नहीं बताते। वह बस छोटी-छोटी चीजें बताते हैं लेकिन उससे बहुत फर्क पड़ता है और इससे मुझे बहुत कॉन्फिडेंस मिलता है। ये छोटी-छोटी चीजें मायने रखती हैं।”

इससे पहले भी कई बार पथिराना धोनी की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैंने धोनी से काफी कुछ सीखा है। सबसे पहली चीज है विनम्रता और यही वजह है कि वह (धोनी) बहुत ही सफल हैं। जब मैं वहां (आईपीएल) गया  तो मैं एक बच्चा था और कोई भी मुझे नहीं जानता था। उन्होंने मुझे ट्रेन किया और कई चीजें सिखाईं।

अब, मुझे पता है कि किसी भी टी20 मैच में कैसे खेलना है और मैच में अपने चार ओवरों को कैसे बैलेंस करना है। धोनी ने मुझसे कहा कि अगर मैं अपने शरीर को चोट से दूर रखूं तो मैं टीम और देश के लिए बहुत कुछ हासिल कर सकता हूं।” बता दें कि पथिराना ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं।

close whatsapp