इरफान पठान ने जमकर की मथीशा पथिराना की तारीफ, कहा- वह ड्वेन ब्रावो के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं
इरफान पठान ने कहा कि, CSK के पास पहले ड्वेन ब्रावो थे और अब इस टीम के पास मथीसा पथिराना हैं।
अद्यतन - May 11, 2023 5:57 pm

आईपीएल के 16 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मथीशा पथिराना का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बता दें उन्होंने अब तक अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी मथीशा पथिराना की गेंदाबजी की जमकर तारीफ की है।
बता दें स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए इरफान पठान ने कहा कि, मथीशा पथिराना ड्वेन ब्रावो के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं। उन्होंने कहा कि हर टीम एक ऐसे गेंदबाज की तलाश करती है जिस पर वह डेथ ओवर्स में भरोसा कर सके। मुंबई इंडियंस के पास मलिंगा थे और अब उनके पास जसप्रीत बुमराह हैं। कोलकाता नाईट राइडर्स के पास दो सीजन में सुनील नारायण थे जब उन्होंने दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।
मथीशा पथिराना ड्वेन ब्रावो एक एकदम सही रिप्लेसमेंट हैं- इरफान पठान
इरफान पठान ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, CSK के पास ड्वेन ब्रावो थे और अब इस टीम के पास महेश पथिराना हैं। एकदम सही रिप्लेसमेंट हैं और उनके पास बेहतरीन पेस है। इसके साथ ही इरफान पठान ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी बात की।
बता दें उन्होंने कहा कि, चेपॉक दुनिया का एकमात्र ऐसा मैदान हैं जहां मेजबान टीम के विकेट गिरने पर फैंस खुश हो जाते हैं क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आते हैं। फैंस अपने फेवरेट थाला का स्वागत करते हैं और उनसे छक्के की उम्मीद करते हैं।
बता दें आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें सात मैच में जीत, चार मैच में हार का सामना किया है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं 15 पॉइंट्स के साथ यह टीम आंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। बता दें चेन्नई अपना अगला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 14 मई को खेलेगी।