आईपीएल 2018: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज 31 वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज 31 वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है

Virat Kohli
Virat Kohli of RCB plays a shot. (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 हार और 3 जीत के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. पिछले मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 175 रन बनाने के बाद भी हार गई थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी गेंदबाजी पर खासा जोर देना होगा. क्योंकि ज्यादा स्कोर बनाने के बाद भी बेंगलुरु और अपनी गेंदबाजी के कारण हार का सामना कर रही है.

ओपनिंग बल्लेबाजी: (क्विंटन डी कॉक और ब्रैंडन मैकुलम)

अपने पिछले मैच में शानदार 29 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया था 107 के स्ट्राइक रेट से 3 स्ट्राइक रेट से 3 चौके और एक छक्का भी लगाया था. कोलकाता और घातक गेंदबाजी के सामने जिस तरह से क्विंटन डी कॉक ने अपने आप को संभाला और बैटिंग की उससे मुंबई इंडियंस कि मुश्किल शुरुआती ओवर में बढ़ा सकते हैं.

ब्रैंडन मैकुलम की बात करें तो पिछले मैच में 30 रन की पारी खेली थी. कोलकाता के गेंदबाजों के सामने जिस तरह से बैटिंग की और सस्ते बल्लेबाजी के लिए मैकुलम विश्व विख्यात है. मुंबई इंडियंस को सबसे पहले मैकुलम को आउट करने की रणनीति बनानी होगी क्योंकि अगर मैकुलम शुरुआत के 10 ओवर खेल लेते हैं तो मैच स्कोर कभी भी पलट देंगे.

मध्य क्रम बल्लेबाजी: (विराट कोहली, मनन वोहरा और मनदीप सिंह) 

विराट कोहली ने जिस तरह से पिछले मैच में 68 रन की पारी खेली है उस तरह से मुंबई इंडियन को अभी से ही सावधान कर दिए हैं. विराट कोहली जिस तरह के शॉट खेलते हैं शायद ही दुनिया में ऐसा बल्लेबाज है जो विराट कोहली की तरह से शार्ट खेल पाए. विराट कोहली ने अभी तक 7 मैच में 317 रन बना चुके हैं. आगे देखना है कि मुंबई इंडियंस विराट कोहली को रोकने के लिए अपने तरीके से कौन सा रामवाण निकालता है.

मनन वोहरा इस आईपीएल में अभी तक कुछ खास कमाल करने में असफल रहे हैं. मनन वोहरा ने दो मैच खेलते हुए अभी तक सिर्फ 2 रन बनाए हैं और पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे. अब यह देखना है कि आगे आने वाले मैच में अपने को किस तरह से मुंबई इंडियंस के सामने प्रस्तुत करते हैं.

मनदीप सिंह ने पिछले मैच में काफी शानदार बैटिंग की अंतिम के ओवर में मनदीप सिंह ने शानदार 19 रन बनाए. जिसमें दो 2 छक्के भी शामिल थे. मनदीप सिंह को जिस तरह से हम आक्रमक तरह से हम आक्रमक बल्लेबाज के रूप में देखते हैं उस तरह की बल्लेबाजी मनदीप सिंह कब करते हैं इसके लिए हमें मुंबई इंडियंस के मैच स्कोर स्कोर मैच स्कोर स्कोर देखना होगा वह इस IPL की बात करें तो मनदीप सिंह ने 7 मैच में 190 रन बनाए हैं.

ऑल राउंडर: (कॉलिन डी ग्रैंडहोम)

कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने पिछले मैच में छह गेंद पर 11 रन की पारी खेली. इस IPL में कॉलिंग पर नजर डाले नजर डाले तो अभी तक इस IPL में दो मैच में 22 रन बनाए हैं. आगे देखना है कि कॉलिंग मुंबई इंडियंस के खिलाफ किस तरह की बल्लेबाजी का नजराना पेश करते हैं.

गेंदबाज: (मोर्गन अश्विन, टीम साउथी, उमेश यादव, यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज)

मोरगन अश्विन अभी तक 1 मैच खेलते हुए 2 विकेट लिए हैं. अपने लेग ब्रेक गेंदबाजी के लिए मशहूर मोरगन अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ इसी तरह की गेंदबाजी जारी रखते हैं तो उनकी टीम की जीत की प्रतिशत काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउथी की बात करें तो अभी तक इस IPL में एक मैच खेले हैं जिसमें 4 ओवर की गेंदबाजी में 34 रन देकर एक भी सफलता हासिल नहीं हुई थी. अब यह देखना है कि साउथी किस तरह का प्लान मुंबई इंडियंस के लिए तैयार करते हैं.

भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पिछले मैच में 3.1 ओवर में 36 रन देकर एक भी सफलता हासिल नहीं की उमेश यादव जिसको एक विकेट टेकर के रूप में जाना जाता है. अगर वो इसी तरह की गेंदबाजी आगे के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करते हैं तो मुंबई इंडियंस यह मैच आसानी से हार सकती है. और इसके लिए उमेश यादव को एक मास्टर प्लान तैयार करना होगा.

यजुवेंद्र चहल इस IPL अभी तक पूरी तरह से असफल साबित हुए हैं. यजुवेंद्र चहल पिछले मैच में एक भी सफलता हासिल नहीं की यजुवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी के पुराने वाले फॉर्म कब प्राप्त करते हैं अब यह देखना होगा.

मोहम्मद सिराज पिछले मैच में 4 ओवर में 40 रन खर्च किए और 2 विकेट भी लिए लेकिन सिराज का जो बॉलिंग का इकनॉमी रेट था वह बहुत ही ज्यादा था. अब सिराज को अपनी बॉलिंग पर खासा जोड़ देना होगा.

close whatsapp