'वो जानते हैं कि उन्हें क्या करना है'- विराट कोहली के सपोर्ट में आई अंजुम चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वो जानते हैं कि उन्हें क्या करना है’- विराट कोहली के सपोर्ट में आई अंजुम चोपड़ा

विराट कोहली को खुद पता है कि उन्हें क्या चाहिए- अंजुम चोपड़ा

Virat Kohli & Anjum Chopra (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli & Anjum Chopra (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली खुद को वापस फॉर्म में लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोहली के स्तर के खिलाड़ी को तब तक प्रयास करना चाहिए जब तक कि वे इस खराब दौरे से बाहर नहीं निकल जाते। उन्होंने कहा कि दरअसल, विराट कोहली ने अपने लिए बहुत हाई स्टैंडर्ड सेट किए हैं, इस वजह से उनके 30-40 रन कम लगते हैं।

चोपड़ा ने कहा कि जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है, अभ्यास ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि भले ही कोहली का मौजूदा प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन उन्होंने खुद के लिए जिस तरह का स्टैंडर्ड सेट किया है उसको देखते हुए लोगों को वो कम लगते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान के पूर्व कप्तान जरूर फॉर्म म वापस आएंगे बस ये कुछ समय की बात है।

मैंने खिलाड़ियों को 30 और 40 का स्कोर बनाते हुए और सालों तक भारतीय टीम में खेलते हुए देखा है- अंजुम चोपड़ा

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से अंजुम चोपड़ा ने कहा कि, “विराट कोहली खुद जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए। जब आप अपने स्टैंडर्ड के अनुसार स्कोर नहीं करते हैं, तो आप अधिक अभ्यास करते हैं। मुझे यकीन है कि वह प्रैक्टिस कर रहे हैं, कर रहे हैं और फॉर्म में वापस आने के लिए सब कुछ करते रहेंगे। जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चल रहा है, प्रैक्टिस ही एकमात्र रास्ता है. एक खिलाड़ी केवल कोशिश कर सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “कई बार चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं। पिछले कुछ वर्षों में उनका जिस तरह का सम्मान और फोकस मैदान पर रहा है, इससे निश्चित है कि यह ख़राब दौर कभी न कभी तो जरूर खत्म होगा।

मैंने खिलाड़ियों को 30 और 40 का स्कोर बनाते हुए और सालों तक भारतीय टीम में खेलते हुए देखा है, लेकिन उन्होंने अपने लिए जो स्टैंडर्ड तय किए हैं, उस वजह से उनके बल्ले से 30 और 40 रन कम ही दिखते हैं। मुझे यकीन है कि यह समय की बात होगी कि वह भारतीय टीम के लिए रनों के बीच वापसी करेंगे।”

close whatsapp