मैथ्यू हेडन ने बताया कि कैसी रही टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की जर्नी
पाकिस्तान ने 2009 में टी-20 विश्व कप खिताब जीता था।
अद्यतन - नवम्बर 12, 2022 1:20 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर 13 साल बाद टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। अब पाकिस्तान का फाइनल मैच 13 नंवबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड से होगा।
गौरतलब है कि एक समय बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के लाले पड़े हुए थे, लेकिन एक दिन में ही पाकिस्तान की किस्मत बदल गई। पहले नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान को मौका दिया, तो सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवियों को पटका। और अब पाकिस्तान टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन ने टीम की अब तक की जर्नी पर बड़ा दिया है
मैथ्यू हेडन ने पाक टीम को लेकर कही ये बड़ी बात
इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले मेलबर्न में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए मैथ्यू हेडन ने बड़ा बयान दिया है। हेडन ने कहा कि यह बहुत ही इमोशनल जर्नी रही है। यही इस टीम की सुंदरता है कि इसके दिले में टैलेंट और प्रतिभा है जो राष्ट्र के लिए खेलना पसंद करते हैं। पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में ऊंचाइयां काफी शानदार रही हैं।
इसके अलावा हेडन ने कहा कि मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में कुछ शानदार प्रदर्शन हुए हैं। जब दूसरे दिन, बाबर रिजवान को वार्म-अप गेंदे फेंक रहा था। यह दर्शाता है कि टीम में समानता है जो काम, उम्मीद को आगे बढ़ा रही है। मुझे लगता है यह एक खूबसूरत पल है।
साथ ही हेडन ने कहा कि जब इन विशाल टूर्नामेंटों की बात आती है, तो हम जानते हैं कि इसका क्या मतलब है। इसका मतलब है यह विश्व कप उठाने का मौका है। इसका मतलब है कि यह मौका है राष्ट्र को फिर से जीवित करने का, नेशनल टीम के प्रदर्शन से नेशन को दोबारा से जीवित करने का यह मौका है।