World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लचर प्रदर्शन को देख भड़के पूर्व दिग्गज, बताई टीम की सबसे बड़ी गलती - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लचर प्रदर्शन को देख भड़के पूर्व दिग्गज, बताई टीम की सबसे बड़ी गलती

ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ मैच में 134 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

AUS v SA (Photo Source: Getty Images)
AUS v SA (Photo Source: Getty Images)

ICC वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के अभियान की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। टीम को अपने पहल दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। कंगारू टीम को सबसे पहले अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद उन्हें कल दक्षिण अफ्रीका से भी 134 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था। लेकिन टीम का हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स और फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। अफ्रीका के खिलाफ मैच में करारी हार मिलने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अपनी टीम की जमकर आलोचना की है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर मैथ्यू हेडन ने दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हारने के बाद मैथ्यू हेडन ने बताया कि किस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी डिफेंसिव होकर खेली। उन्होंने कहा कि, आपका एक ऑफ स्पिनर 10 ओवरों के अंदर गेंदबाजी कर रहा था लेकिन आपने कोई स्लिप ही नहीं लिया। आपका कोई इरादा ही नहीं था कि अभी हमें विकेट लेना है।

जब भी मैं शेन वार्न के बारे में सोचता हूं तो एक चीज दिमाग में तुरंत आती है कि वो विकेट लेने की कोशिश करते थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गेंद के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया। इसके बाद बल्ले से भी उनकी कोशिश काफी फीकी रही। वो बस इंतजार कर रहे थे कि उन्हें कोई मारकर चला जाए और वो हो गया।

मुकाबले की बात करें तो एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में ही सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन इसके अलावा टॉप ऑर्डर के सारे ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे। यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में छह कैच ड्रॉप किए और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास आन्न-फान्न में भारत छोड़ क्यों भागी?

close whatsapp