टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में मैथ्यू वेड अभी भी हमारी पहली पसंद के विकेटकीपर हैं - जॉर्ज बेली - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में मैथ्यू वेड अभी भी हमारी पहली पसंद के विकेटकीपर हैं – जॉर्ज बेली

साल 2022-23 के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सालाना अनुबंध में मैथ्यू वेड को जगह नहीं मिली है।

Matthew Wade. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
Matthew Wade. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

7 अप्रैल 2022 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साल 2022-23 के लिए सालाना अनुबंंध में शामिल किए जाने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया। जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सेमी-फाइनल मुकाबले में शानदार मैच विनिंग पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का नाम शामिल नहीं है।

जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के चेयरमैन ऑफ सिलेक्टर्स जॉर्ज बेली ने अपने एक बयान के जरिए यह साफ कर दिया कि मैथ्यू वेड टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हमारी टीम के पहली पसंद के विकेटकीपर रहेंगे। बता दें कि 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2022 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था उन्हें इस सालाना अनुबंध में सामिल किया गया है।

वहीं हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ हुए एकमात्र टी-20 मुकाबले में भी जोश इंग्लिश ने विकेटकीपर की भूमिका को अदा किया था, जिसमें वेड को इस दौरे के लिए ही टीम में शामिल नहीं किया गया था। इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जॉर्ज बेली ने वेड को लेकर ऐसा बयान दिया जिसमें उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को भी ध्यान में रखा है।

क्रिकबज्ज में छपे जॉर्ज बेली के बयान में उन्होंने कहा कि, यह सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए आने वाले भविष्य में खेलते हुए दिखाई देंगे। इन सभी को आगामी दौरों को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है। टी-20 में वेड अभी भी हमारे पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिसमें वर्ल्ड कप को भी ध्यान में रखा जा रहा है और ऐसा ही कुछ मैं केन रिचर्ड्सन को लेकर भी कहना चाहता हूं।

जोश ने अभी तक मिले मौकों का पूरा लाभ उठाया है

CA के सालाना अनुबंध में शामिल किए जाने वाले जोश इंग्लिश के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक मिले मौकों का दोनों हाथों से लाभ उठाया है। जिसमें दूसरी तरफ जहां इंग्लिश को पहले एलेक्स कैरी के बैकअप के तौर पर वनडे और टेस्ट में देखा जाता था। बेली ने अपने बयान में यह साफ किया कि सभी खिलाड़ियों को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जा रहा है।

बेली ने अपने बयान में आगे कहा कि, जोश ने अभी तक मिले मौकों का पूरी तरह से लाभ उठाया है। जिसमें वह विकेटकीपर के तौर पर एक अच्छा विकल्प हमारे लिए हैं और वह एलेक्स कैरी के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में बैकअप के तौर पर हैं। वह आने वाले सभी दौरों पर टीम के लिए एक बड़ी भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं।

close whatsapp