ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करना मैथ्यू वेड को पड़ा भारी, बीसीसीआई ने की बड़ी कार्रवाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करना मैथ्यू वेड को पड़ा भारी, बीसीसीआई ने की बड़ी कार्रवाई

थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज दिखे मैथ्यू वेड।

Matthew Wade. (Photo Source: IPL/BCCI)
Matthew Wade. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड को बीसीसीआई की ओर से फटकार लगाई गई है। दरअसल 19 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2022 के 67वें मैच में उन्होंने IPL की आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

वेड को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। वेड ने इस मैच में 13 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। लेकिन आउट होने की बाद उन्होंने कुछ ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसे देख हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगा।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, यह मामला मैच के छठे ओवर में हुआ जहां RCB की ओर से ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे और उनके ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने स्वीप लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का मामूली सा किनारा लेकर पैड पर लगी थी। मैथ्यू वेड रन दौड़ पड़े, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।

मैथ्यू वेड ने तुरंत अपना बल्ला दिखाकर डीआरएस की मांग कर दी। थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो पता चला कि बैट और बॉल का संपर्क हुआ है, लेकिन अल्ट्राएज में देखा तो कुछ पुख्ता सबूत नहीं मिला । ऐसे में अंपायर ने ऑन फील्ड के निर्णय को मानते हुए उन्हें LBW देने का फैसला किया।

यहां देखिए मैथ्यू वेड का वो वीडियो

इसके बाद मैथ्यू वेड अंपायर के फैसले से काफी निराश दिखे। जब वो आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने अपना हेलमेट जमीन पर फेंका और फिर अपने बल्ले को टेबल पर मारा। इसी का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

मैच में गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 168 रन बनाए थे। टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर्स में ही 2 विकेट गंवाकर 170 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।

close whatsapp