Glenn Maxwell: पहले अपनी ही गेंदबाजी में छोड़ा कैच, फिर एक ही ओवर में झटके दो महत्वपूर्ण विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

Glenn Maxwell: पहले अपनी ही गेंदबाजी में छोड़ा कैच, फिर एक ही ओवर में झटके दो महत्वपूर्ण विकेट

इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए।

Glenn Maxwell (Pic Source-Twitter)
Glenn Maxwell (Pic Source-Twitter)

बिग बैश लीग 2023-24 का 17वां मुकाबला होबार्ट हरिकेनस और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया था। इस मैच को DLS नियम के तहत मेलबर्न स्टार्स ने अपने नाम किया। इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए।

बता दें, होबार्ट हरिकेनस की पारी का 13वां ओवर ग्लेन मैक्सवेल ने फेंका था। इस ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने कोरी एंडरसन का कैच छोड़ दिया। कोरी एंडरसन ने इस गेंद पर तेजी से ग्लेन मैक्सवेल की ओर शॉट खेला लेकिन मेलबर्न स्टार्स के कप्तान इस कैच को पकड़ नहीं पाए। उन्हें यह गेंद हाथ में काफी तेजी से लगी।

हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने इसके बाद जबर्दस्त वापसी की और अगली ही गेंद पर उन्होंने Caleb Jewell को एलबीडब्ल्यू किया। Caleb Jewell इस मैच में 37 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं अपने ओवर की अंतिम गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने टिम डेविड को भी एलबीडब्ल्यू कर वापस पवेलियन भेजा।

टिम डेविड ने इस मैच में सिर्फ एक रन ही बनाए। उनकी जबर्दस्त गेंदबाजी की वजह से होबार्ट हरिकेनस 19.4 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई।

मेलबर्न स्टार्स ने जीता मुकाबला

बारिश की वजह से मेलबर्न स्टार्स को यह मैच जीतने के लिए 7 ओवर में 67 रन बनाने थे। DLS नियम के तहत मेलबर्न स्टार्स ने इस मैच को 7 विकेट से जीता। ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में 18 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 35 रनों की नाबाद पारी खेली।

ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर मेलबर्न स्टार्स को नॉकआउट में अपनी जगह बनानी है तो ग्लेन मैक्सवेल को अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना होगा।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए