मई 22 Morning Brief: जाने क्रिकेट जगत की आज की बड़ी खबरें - क्रिकट्रैकर हिंदी

मई 22 Morning Brief: जाने क्रिकेट जगत की आज की बड़ी खबरें

जाने आज की क्रिकेट से संबंधित बड़ी खबरों के बारे में।

Shubman Gill (Photo Source: Twitter)
Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

1- रिपोर्ट: संदीप लामिछाने वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर को कर सकते हैं मिस

नेपाल के अनुभवी स्पिनर संदीप लामिछाने इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के ग्लोबल क्वालीफायर को मिस कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिला अदालत में उसी समय उनके ऊपर चल रहे बलात्कार के मामले पर सुनवाई हो सकती है।

2- नजम सेठी के एशिया कप के बयान पर अब शाहिद अफरीदी ने रखा अपना पक्ष

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने हाल ही में यह बयान दिया था कि एशिया कप 2023 को इंग्लैंड में करवाना चाहिए। अब इसी को लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि नजम सेठी को यह बात पता होनी चाहिए कि उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है और वो जिस कुर्सी में बैठे हैं वो काफी पावरफुल है और उन्हें कोई भी बयान देने से पहले चीजों को लेकर पूरी तरह से सोच लेना चाहिए।

3- WTC फाइनल से पहले इयान चैपल ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की कमी जरूर खलेगी। बता दें, यह दोनों भारतीय खिलाड़ी समय चोटिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी की मानें तो बुमराह और ऋषभ पंत के भारतीय टीम में ना रहने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

4- इंग्लैंड को एशेज सीरीज से पहले लगा एक और तगड़ा झटका, तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन हुए चोटिल

16 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस बेहतरीन सीरीज से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के टखने में चोट लग गई है और उनका एशेज सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। कई लोगों ने उन्हें बैसाखी के सहारे भी चलते हुए देखा और इसी वजह से अब सभी लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि क्या वो एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह से ठीक हो पाएंगे या नहीं।

5- RCB बनाम GT मैच के बाद बैंगलोर फ्रेंचाइजी के फैंस ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की बहन को कहे अपशब्द

21 मई को खेले गए IPL 2023 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में गुजरात टाइटंस की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 104* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। हालांकि मुकाबला खत्म होने के बाद RCB फैंस ने शुभमन गिल की बहन शहनील गिल को सोशल मीडिया पर काफी अपशब्द कहे। उन्हें यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी की RCB इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई।

6- BCCI ने की बड़ी घोषणा, भारतीय टीम की नई किट स्पॉन्सर Adidas होंगे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ी घोषणा की है। स्पोर्ट्स ब्रांड Adidas अब भारतीय टीम की नई स्पॉन्सर किट संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की घोषणा की।

7- दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा को पछाड़ा, अपने नाम किया यह अनचाहा रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इंडियन प्रीमियर लीग में वो 17वी बार शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को भी इस रिकॉर्ड में पछाड़ा जिन्होंने यह उपलब्धि 16 बार अपने नाम की है।

8- काउंटी चैंपियनशिप में स्टीव स्मिथ में अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी माइकल नीसर को ऑफ स्पिन पर किया आउट

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं ताकि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में और एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर पाए। वो काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ग्लैमऑर्गन के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपने टीम के साथी माइकल नीसर को एक बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंद पर आउट किया। हालांकि जैसे ही माइकल नीसर आउट हुए स्टीव स्मिथ को भरोसा ही नहीं हुआ और उन्होंने अपना हाथ अपने मुंह पर रख दिया।

9- स्कॉट बोलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले अपनी फिटनेस को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का मानना है कि वो खुद को काफी फ्रेश रखना चाहते हैं ताकि बड़े मुकाबलों में वो अच्छा प्रदर्शन कर पाए। स्कॉट बोलैंड ने यह भी कहा कि उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने से इसलिए मना कर दिया ताकि वो ऑस्ट्रेलियाई गर्मी में अच्छा प्रदर्शन कर पाए।

10- कोलकाता नाइट राइडर्स के मैनेजमेंट से बिल्कुल भी खुश नहीं है मोहन बागान फुटबॉल टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बहुत ही पुरानी फुटबॉल टीम मोहन बागान को ट्रिब्यूट देने का फैसला किया। इस ट्रिब्यूट में उन्होंने मोहन बागान की जर्सी पहनी। हालांकि मोहन बागान फुटबॉल टीम इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि कोलकाता नाइट राइडर्स मैनेजमेंट ने इस मुकाबले में कुछ फैंस को स्टेडियम के अंदर आने से मना कर दिया क्योंकि उन्होंने फुटबॉल क्लब की जर्सी पहनी हुई थी। वो इस बात से काफी नाराज है और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट को जमकर फटकार लगाई है।

close whatsapp