मई 19- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पेश हैं आज की क्रिकेट की कुछ खास खबरें
अद्यतन - मई 23, 2023 6:45 अपराह्न

1. शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल यूके लिए हुए रवाना
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईपीएल से बाहर हुई टीमों के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के यूके लिए रवाना हो चुके हैं। शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल आज यूके के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि मोहम्मद सिराज, विराट कोहली और उमेश यादव 24 मई को यूके के लिए उड़ान भर सकते हैं।
2. विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाजी के लिए आप में कुछ खास होता है और यही शुभमन गिल ने किया है- सुनील गावस्कर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें कि गिल ने आरसीबी के खिलाफ 21 मई को शतक जड़कर उन्हें प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था।
3. एशेज सीरीज के लिए फिट हुए ओली राॅबिन्सन
21 मई को काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए चोटिल हुए ओली राॅबिन्सन पूरी तरह ठीक हैं और वह इंग्लिश टीम की ओर से 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
4. वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर 18 जून से खेले जाएंगे
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए 2 स्थानों के लिए क्वालिफायर मैच 18 जून से जिम्बाब्वे में शुरू होने जा रहे हैं जो जुलाई 9 तक खेले जाएंगे।
5. ऑस्ट्रेलिया ने WTC टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए नई किट से पर्दा उठाया
भारत के खिलाफ 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिाय टीम के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा नई किट की जर्सी को पहने हुए नजर आए हैं।
6. जियो सिनेमा को रिकाॅर्ड तोड़ दर्शकों की वजह से विज्ञापन की कमी नहीं
बता दें कि जियो सिनेमा पर आईपीएल 2023 को 1300 करोड़ दर्शकों ने देखा है जिसकी वजह से उन्हें विज्ञापनों की कमी महसूस नहीं हो रही है।
7. WTC फाइनल में पहली बार टीम इंडिया एडिडास की प्रतिष्ठित तीन धारियों को धारण करेगी
भारतीय क्रिकेट टीम नए किट स्पाॅन्सर एडिडास की नई जर्सी पहने हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलती हुई नजर आने वाली है।
8. लंका प्रीमियर लीग 2023 में गाले ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलेंगे शाकिब अल हसन
बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में गाले ग्लेडिएटर्स की ओर खेलते हुए नजर आएंगे।
9. प्रज्ञान ओझा ने शुभमन गिल और उनकी बहन को ट्रोल करने वालों का किया विरोध
आरसीबी के खिलाफ शतकीय पारी खेलने पर शुभमन गिल और उनकी बहन को भला-बुरा कहने वालों का पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने विरोध किया है।
10. क्वालिफायर 1 से पहले धोनी ने बहाया पसीना
गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तना एमएस धोनी नेट सेशन में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए हैं।