Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मई 24- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

23 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

Cricket News (Pic Source-Twitter)
Cricket News (Pic Source-Twitter)

1- GT बनाम CSK के क्वालीफायर 1 में महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार तरीके से हार्दिक पांड्या को वापस भेजा पवेलियन

23 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने कमाल की कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को वापस पवेलियन भेजा। महीष तीक्षणा अपने ओवर की अगली गेंद फेंकने जा रहे थे जब धोनी ने उन्हें रोका और फील्ड में बदलाव किया। एक गेंद बाद ही हार्दिक पांड्या ने रवींद्र जडेजा को अपना कैच दे दिया।

2- WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हो सकते हैं माइकल नीसर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत होने वाली है। तमाम लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल नीसर अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से फाइनल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर जोश हेजलवुड सही समय पर पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए तो उनकी जगह नीसर को प्लेइंग XI में खेलते हुए देखा जा सकता है।

3- क्वालीफायर 1 में महेंद्र सिंह धोनी की अंपायर के साथ बातचीत को लेकर ब्रैड हॉग ने रखा अपना पक्ष

23 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। हालांकि मुकाबले के दौरान ऐसा भी देखने को मिला कि महेंद्र सिंह धोनी 15वें ओवर के बाद किसी चीज को लेकर अंपायर से लगातार बात कर रहे थे जिसको लेकर ब्रैड हॉग ने बड़ा बयान दिया है।

ब्रैड हॉग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘धोनी 4 मिनट का समय लेकर अंपायर से बातचीत कर रहे हैं ताकि मथीशा पथिराना आराम से समय लेकर गेंदबाजी कर सके और अंपायर भी इसको देखकर काफी हस रहे हैं जो कि अच्छी बात नहीं है।

4- एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने WTC फाइनल और एशेज सीरीज से पहले डेविड वॉर्नर को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल और एशेज सीरीज से पहले डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, डेविड वॉर्नर का टेस्ट प्रारूप में इस समय रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘डेविड काफी अच्छे खिलाड़ी है और हमने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’

5- ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नीदरलैंड ने अपनी टीम की घोषणा की, कई अनुभवी खिलाड़ियों को खेमे में नहीं किया गया शामिल

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में नीदरलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कई खिलाड़ी जबरदस्त टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इनमें से कुछ खिलाड़ियों का नाम है- रूलोफ वैन डेर मर्व, कॉलिन एकरमेन और फ्रेड क्लासेन। दरअसल काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से यह खिलाड़ी ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

6- IPL 2023: क्वालीफायर 1 में फेंकी गई कुल 84 डॉट गेंदें, BCCI अब 42,000 पौधे लगाएंगे

23 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात देकर इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि यह मैच एक और कारण की वजह से काफी खास रहा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मैच की हर डॉट गेंद पर 500 पौधे लगाने का फैसला किया था।

इस मुकाबले में कुल 84 डॉट गेंदें फेंकी गई जिसका मतलब यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कुल 42,000 पौधे लगाएगा। ऐसा भी देखा गया था कि जब भी इस मैच में डॉट गेंद फेंकी जा रही थी तब उस जगह स्पेशल ग्राफिक की बदौलत पेड़ की तस्वीर स्क्रीन पर नजर आ रही थी।

7- हरभजन सिंह ने यशस्वी जायसवाल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक यशस्वी जायसवाल इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं और उनका यह फॉर्म इस समय के कई खिलाड़ियों से काफी बेहतर है।

8- वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के लिए आयरलैंड ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की

18 जून से जिंबाब्वे में ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसके लिए आयरलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

यह रही आयरलैंड की 15 सदस्य टीम:.

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क एडेयर, कर्टिक कैंपर, ग्रेथ डेलनी, जाॅर्ज डाॅकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मकार्थी, पीजे मूर, पाॅल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।

9- इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले में कोनोर ओल्फ़र्ट नहीं खेलेंगे

क्रिकेट आयरलैंड ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम के बेहतरीन खिलाड़ी कोनोर ओल्फ़र्ट इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनके घुटने में कुछ परेशानी है और इसी वजह से उनकी जगह मैथ्यू फॉस्टर को टीम में शामिल किया गया है।

10- चेन्नई सुपर किंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में पहुंचने को लेकर आकाश चोपड़ा ने रखा अपना पक्ष

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी की इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक धोनी ने काफी अच्छी कप्तानी की है और ऐसा लग रहा है कि यह पूरा टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी के लिए ही रखा गया है।

close whatsapp