Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मई 25- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट की दुनिया में सुर्खियां बटोरीं।

Shubman Gill, MS Dhoni and Team India. (Image Source:Instagram/BCCI-IPL)
Shubman Gill, MS Dhoni and Team India. (Image Source:Instagram/BCCI-IPL)

1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 फाइनल से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगा भारत

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल के मैदान में 7 जून से WTC 2023 फाइनल में उतरने से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैचों के विकल्प पर विचार कर रहा है। इसका कारण यह है कि टीम इंडिया खिलाड़ियों के एक बड़े दल के साथ इंग्लैंड की यात्रा कर रही है, जिसमें 15-सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड के अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ी और नेट गेंदबाज शामिल हैं। हालांकि, पूरी भारतीय टीम 1 जून के बाद ही उपलब्ध होगी।

2. DCW प्रमुख ने दिल्ली पुलिस को शुभमन गिल की बहन के लिए अपमानजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन शाहनील के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है। DCW प्रमुख ने दिल्ली पुलिस को 26 मई तक इस मामले में कार्रवाई करने और जल्द से जल्द एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

3. महान कप्तान एमएस धोनी अपनी ही कप्तानी कर रहे हैं आलोचना!

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जारी आईपीएल 2023 के फाइनल में ले जाने वाले कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि वह बतौर कप्तान अपने प्लेयर्स को बहुत परेशान करते हैं, इसलिए वह एक सताने वाले कप्तान हो सकते हैं, क्योंकि वह हर बार फील्डर को एक या दो फीट इधर-उधर करते रहते हैं। फील्डर को उन पर पैनी नजर रखनी पड़ती है। धोनी ने कहा वह अपने फील्डर को हर दो गेंदों या तीन गेंदों पर दो फुट दाएं तो तीन फुट बाएं घुमाते रहते हैं।

4. एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के मैदान पर एमएस धोनी की उपस्थिति पर कही बड़ी बात

एबी डिविलियर्स ने कहा एमएस धोनी की मैदान में उपस्थिति विरोधी टीमों के लिए डराने वाली होती है। चाहे वह मैदान हो या फिर MSD फैक्टर, विपक्षी टीमें यह सोचकर आती हैं कि धोनी और उनकी टीम को हराने के लिए उन्हें असाधारण क्रिकेट खेलनी होगी। लेकिन जब आप स्कोरबोर्ड देखते हैं, तो टीमें उनके खिलाफ बहुत कम अंतर से हार रही होती हैं। RCB के पूर्व दिग्गज ने यह भी कहा कि CSK के कप्तान हर छोटी चीजों पर ध्यान देते हैं, जो उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इतना सफल बनाता है।

5. स्टुअर्ट ब्रॉड की पिछली एशेज को लेकर उनकी विवादित टिप्पणी पर मिचेल स्टार्क ने किया पलटवार

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की पिछली 4-0 से एशेज सीरीज जीत का कोई मतलब नहीं बनता है, और ना उसकी कोई गिनती है, क्योंकि उस समय COVID-19 के कारण बेहतरीन क्रिकेट नहीं खेली गई थी। जिसके लिए ब्रॉड पर पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा ‘पोम्स (इंग्लैंड प्लेयर्स) के पास पूल और जिम था, वे गोल्ड कोस्ट के एक रिसॉर्ट में थे, उन्होंने मेट्रिकॉन (अब हेरिटेज बैंक स्टेडियम) में ट्रेनिंग की, वे अपने परिवार के साथ थे। तो क्या वाकई वो क्वारंटाइन था? उन्हें तो गोल्फ खेलने की अनुमति थी। क्या यह 4-0 से हार का बहाना है?

6. WTC 2023 फाइनल से पहले NCA पहुंचे राहुल द्रविड़, इंग्लैंड रवाना होने से पहले महिला टीम से की मुलाकात

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी WTC 2023 फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में महिला क्रिकेटरों के साथ बातचीत की और कुछ टिप्स शेयर किए। इस दौरान NCA हेड वीवीएस लक्ष्मण भी वहां मौजूद थे।

7. अश्विन ने बताया कैसे धोनी के संन्यास के बाद एक अनुभवहीन टीम ने अपने दम पर अपनी यात्रा शुरू की थी

रविचंद्रन अश्विन ने BCCI द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा भारतीय क्रिकेट टीम ने एमएस धोनी के 2014 में संन्यास लेने के बाद बहुत मेहनत की है। टर्नअराउंड निश्चित रूप से 2014-15 में शुरू हुआ था, क्योंकि हमारे पास युवा टीम थी। अश्विन ने कहा हमने अपनी खुद की एक यात्रा शुरू करनी थी, और सीनियर प्लेयर्स के बिना यह आसान नहीं थी, लेकिन हमारी मेहनत रंग लाई और अब हम दूसरी बार WTC का फाइनल खेलने जा रहे हैं।

8. आईपीएल 2023: एमएस धोनी से अनबन के बीच CSK के CEO के साथ तीखी बहस करते नजर आए रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा CSK के CEO कासी विश्वनाथन के साथ तीखी बहस करते हुए नजर आए। यह घटना CSK के कप्तान एमएस धोनी के साथ जडेजा की कथित अनबन को लेकर सामने आई कई रिपोर्ट के बाद सामने आई है।

9. ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी के रिटायरमेंट प्लान पर किया बड़ा खुलासा

ड्वेन ब्रावो ने कहा एमएस धोनी 100 प्रतिशत 2024 में CSK के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, और इसका कारण इम्पैक्ट प्लेयर नियम है। ब्रावो ने कहा इस नए नियम से धोनी को मदद मिल रही है, जिसके चलते वह अपने करियर को लंबा खींच सकते हैं।

10. LSG vs MI एलिमिनेटर के दौरान नवीन-उल-हक के जश्न मनाने के तरीके पर सुनील गावस्कर ने कही दिलचस्प बात

सुनील गावस्कर ने कहा नवीन-उल-हक को दर्शकों से दिक्कत थी। मुझे लगता है कि उसे अपने कान खोलकर जश्न मनाना चाहिए। यही वह समय है जब उसे विकेट मिला है। उसे तालियां सुननी हैं। जब कोई शतक बनता है या विकेट लेता है, तो उसे अपने कान बंद नहीं करना चाहिए। गावस्कर ने उन्हें सुझाव दिया, “तालियां सुनिए, अपना हाथ कानों के पीछे मारिए और कहिए ‘हैलो, क्या अब मैं आपको सुन सकता हूं?”

close whatsapp