Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मई 26- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

क्रिकेट की दुनिया में 26 मई 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

Gujrat Titans Virat Kohli Indian Test Team (Photo Source: Twitter)
Gujrat Titans Virat Kohli Indian Test Team (Photo Source: Twitter)

1. इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स पार करने वाले पहले एशियाई प्लेयर बने विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। विराट कोहली पहले भारतीय और पहले एशियाई शख्स बन चुके हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। विराट कोहली सर्वाधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में अब फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से पीछे हैं।

2. गुजरात टाइटंस को लेकर एरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 मुकाबला 26 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच का कहना है कि, गुजरात टाइटंस एक मजबूत टीम है क्योंकि टीम के पास काफी सारे मैच विनर खिलाड़ी है।

3. गौतम गंभीर को लेकर नवीन उल हक ने कह दी बड़ी बात

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर मुकाबला 81 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। नवीन उल हक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट लेकर शानदार खेल दिखाया था। हाल ही में नवीन उल हक ने गौतम गंभीर को लेकर बात करते हुए बताया कि, वह उनसे काफी सारी चीजें सीख रहे हैं। नवीन उल हक ने कहा है, एक मेंटोर, एक कोच और एक क्रिकेट लीजेंड के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।

4. ECB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने का मन बना रहे हैं जेसन रॉय- रिपोर्ट्स

इंग्लैंड खिलाड़ी जेसन रॉय लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स का हिस्सा बनने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जेसन रॉय को लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के द्वारा 2 करोड़ 40 लाख से अधिक की राशि दो साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए पेश की गई है।

5. सीनियर खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में आराम देगी बीसीसीआई- रिपोर्ट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। जिसके बाद बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ एक घरेलू होम टेस्ट सीरीज की योजना बना रही है। बीसीसीआई 20 जून से 30 जून के बीच में टेस्ट सीरीज का आयोजन करने पर विचार कर रही है। खबरों के मुताबिक इस टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। वहीं हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

6. आईपीएल फाइनल के दौरान लिया जाएगा एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली है। लेकिन बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। पाकिस्तान ने बीसीसीआई के समक्ष हाइब्रिड मॉडल का भी प्रस्ताव रखा था। लेकिन बीसीसीआई ने उसे भी खारिज कर दिया है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में एशिया कप के आयोजन को लेकर बड़ा बयान देते हुए बताया कि, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चीफ आईपीएल फाइनल के लिए भारत आएंगे। जिस दौरान एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।

7. रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 81 रनों से जीत दर्ज कर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसी बीच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बात करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में रोहित शर्मा की कप्तानी की ज्यादा सराहना नहीं की जाती है।

8. एशेज सीरीज में ओपनिंग नहीं करेगी एलिसा हीली

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच जल्द ही एशेज टेस्ट सीरीज खेला जाएगा। लेकिन इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की मुसीबत बढ़ते हुए नजर आ रही है। क्योंकि टीम की ओपनर एलिसा हीली ओपनिंग करने के बजाए नीचे क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहती है। एलिसा हीली ने अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया है। अगर एलिसा हीली ओपनिंग नहीं करती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक नए बल्लेबाज की तलाश करनी होगी जो एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहने वाला है।

9. सचिन तेंदुलकर ने की आकाश मधवाल की जमकर तारीफ

आईपीएल 2023 एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल ने शानदार खेल दिखाया था। आकाश मधवाल ने 3.3 ओवरों में मात्र 5 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया, और मुंबई को क्वालीफायर-2 में पहुंचाया। आकाश मधवाल के शानदार प्रदर्शन के बाद दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जमकर आकाश मधवाल की तारीफ करते हुए नजर आए।

10. तिलक वर्मा के साथ फ्लाइट में सूर्या ने किया मजाक

मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। इसी बीच मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा फ्लाइट में सो गए थे। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

close whatsapp