Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की इवनिंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मई 30- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

क्रिकेट की दुनिया में 30 मई 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

Jay Shah Rishabh Pant MS Dhoni (Photo Source: Twitter)
Jay Shah Rishabh Pant MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

1. आईपीएल फाइनल हारने के बाद मैदान में पूरी तरह से टूट गए थे मोहित शर्मा

आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। लेकिन मोहित शर्मा आखिरी दो गेंदो में 10 रन डिफेंड नहीं कर पाए और गुजरात टाइटंस को हार झेलनी पड़ी। हार के बाद मोहित शर्मा मैदान में काफी ज्यादा निराश नजर आए। कप्तान हार्दिक पांड्या मोहित शर्मा को दिलासा देते हुए भी नजर आए।

2. सीजन के ओपनिंग मैच में ही फैंस का प्यार देख इमोशनल हो गए थे महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है। सीजन के शुरू होने से पहले ही चर्चा जोरों पर थी कि यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। लेकिन धोनी ने फाइनल के बाद खुलासा करते हुए कहा कि, वह कड़ी मेहनत कर आईपीएल का एक और सीजन खेलेंगे और अपने फैंस को तोहफा देंगे। धोनी ने साथ ही में इस बात का खुलासा किया है कि, इस सीजन के ओपनिंग मैच के दौरान फैंस का प्यार देख उनकी आंखे नम हो गई थी।

3. पांचवा आईपीएल खिताब जीतने के बाद धोनी ने काटा पांच मंजिला केक

गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम जश्न में डूबी हुई है। जीत के बाद होटल में टीम का शानदार स्वागत हुआ। जिसके बाद कप्तान धोनी पांच मंजिल वाला केक काटते हुए नजर आए।

4. चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई दे रहे हैं गौतम गंभीर

इस वक्त पूरी दुनिया में चेन्नई सुपर किंग्स के जीत की धूम मची हुई है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी व लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर भी चेन्नई सुपर किंग्स को जमकर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई देते हुए लिखा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई। एक टाइटल जीतना बहुत ही मुश्किल होता है और आपने 5 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। यह सच में अविश्वसनीय है। #IPL2023’

5. आईपीएल फाइनल के दौरान बीसीसीआई की खुली पोल

बीसीसीआई की गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्डों में होती है। वहीं अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं। लेकिन आईपीएल फाइनल के दौरान बीसीसीआई की लापरवाही और खराब मैनेजमेंट पूरी दुनिया के सामने आ गई है। दरअसल मैच में बारिश के रूकावट के बाद ग्राउंड स्टॉफ हेयर ड्रायर से पिच को सूखाते हुए नजर आए।

6. WTC फाइनल में हार्दिक पांड्या को मिल सकती है जगह, रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय टीम को फाइनल स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या को जरूर शामिल करना चाहिए था।

7. ऋषभ पंत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बल्लेबाज को अब नहीं दूसरी सर्जरी की जरूरत

भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके चलते ऋषभ पंत को काफी सारी सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। ऋषभ पंत ने वापसी के लिए रिहैब की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में बीसीसीआई सूत्र ने ऋषभ पंत के हेल्थ पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि, जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे कि पंत को एक से ज्यादा सर्जरी की जरूरत है, लेकिन उन्होंंने अभी तक एक से ज्यादा सर्जरी नहीं कराई है।

8. आईपीएल 2023 फाइनल में जियोसिनेमा ने Viewership के तोड़े सभी रिकॉर्ड

जियोसिनेमा आईपीएल 2023 के इस सीजन में बड़े आयामों को छूते हुए नजर आई है। जियोसिनेमा पर आईपीएल 2023 का फाइनल 3.2 करोड़ फैंस ने लाइव देखा। यही नहीं फाइनल से पहले 7 हफ्तों में जियोसिनेमा में 1,500 करोड़ से अधिक वीडियो देखे गए थे।

9. जय शाह ने चेन्नई सुपर किंग्स के जीत की कर दी थी पहले ही भविष्यवाणी

आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बोर्ड पर लगाए थे। लेकिन बारिश के चलते चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला। चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा के चौके के बल पर जीत हासिल की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह इशारा कर रहे हैं कि अब बल्लेबाज शॉट खेलेगा।

10. आकाश चोपड़ा ने इस बार कुछ अलग अंदाज में की धोनी की तारीफ

आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांचवा आईपीएल टाइटल जीत चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। इसी बीच आकाश चोपड़ा का कहना है कि, धोनी और चेन्नई की खूबसूरती है वह मिट्टी को भी छूकर सोना बना सकते हैं।

close whatsapp