रोहित शर्मा को नहीं विराट को ही कप्तान मानते हैं मयंक अग्रवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा को नहीं विराट को ही कप्तान मानते हैं मयंक अग्रवाल

विराट ने मयंक को किया था इंस्टा स्टोरी के जरिए जन्मदिन विश।

Mayank Agarwal And Virat Kohli (Photo credits: RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)
Mayank Agarwal And Virat Kohli (Photo credits: RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का जन्मदिन था, जहां इस खास मौके में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से लेकर फैन्स ने इस बल्लेबाज को बधाईयां दी। वहीं मयंक को विश करने वालों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम था, जिन्होंने अग्रवाल को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन जन्मदिन की बधाई का जवाब जो मयंक ने दिया अब वो ही सुर्खियां बटोर रहा रहा है।

मयंक अग्रवाल के कप्तान आज भी सिर्फ विराट कोहली ही हैं

विराट कोहली के लिए बीते कुछ महीने काफी मुश्किलों भरे रहे, जिसका कारण रहा टीम इंडिया की कप्तानी। विराट ने सबसे पहले टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी को अलविदा कहा था, बस उसी के बाद से चीजें उनके लिए खराब होना शुरू हो गई। विराट ने जैसे ही टी-20 की कप्तानी छोड़ी, उसके कुछ समय बाद ही बोर्ड ने उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया और बाद में विराट ने टेस्ट की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया। जिसके बाद सफेद गेंद का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है और टेस्ट के नए कप्तान का ऐलान होना बाकी है।

*विराट ने मयंक को किया था इंस्टा स्टोरी के जरिए जन्मदिन विश।
*जिसके बाद मयंक ने विराट की स्टोरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर किया शेयर।
*जिसपर मंयक ने अंग्रेजी में लिखा-Thank you Skips।
*skips का मतलब skipper होता है और skipper को हिंदी में कप्तान बोलते हैं।

अग्रवाल जी की इंस्टा स्टोरी

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

विराट लगातार हो रहे हैं फेल

विराट कोहली के कंधों से भले ही कप्तानी की जिम्मेदारी हट गई हो, लेकिन उसके बावजूद भी उनका बल्ला कुछ कमाल नहीं कर पा रहा है। जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट लगातार बल्लेबाजी में फेल रहे, वहीं टी-20 के पहले मैच में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन उसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा विराट का बचाव करने में लगे हुए हैं।

close whatsapp