Mayank Yadav

लखनऊ सुपर जायंट्स की बढ़ी टेंशन, मयंक यादव आईपीएल 2024 के बाकी बचे मैचों से हो सकते हैं बाहर

आईपीएल 2024 में अपने तेज गेंदबाजी से युवा सनसनी ने काफी सुर्खियां बटोरीं

Mayank Yadav (Image Credit- Twitter X)
Mayank Yadav (Image Credit- Twitter X)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह आईपीएल 2024 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं।

बता दें कि आईपीएल 2024 में अपने तेज गेंदबाजी से युवा सनसनी ने काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, कुछ मुकाबले खेलने के बाद चोट की वजह से LSG के कुछ मैचों के लिए वह उपलब्ध नहीं थे, लेकिन 30 अप्रैल को लखनऊ और मुंबई के बीच मुकाबले से मयंक यादव ने इंजरी के बाद वापसी की।

मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान फिर हुई साइड स्ट्रेन की समस्या

मगर, मैच के दौरान एक बार फिर उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके बाद वह अपने कोटे का पूरा ओवर किए बिना मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने 3.1 ओवर में 31 रन देकर और 1 विकेट हासिल किया। अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि मयंक यादव का आईपीएल 2024 के बाकी बचे मैचों में खेलना संदिग्ध है।

इससे पहले मुंबई के खिलाफ मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने उनकी चोट को लेकर कहा कि अपने चौथे ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद उसने दर्द की बात कही। और मैंने पांच गेंदों के लिए जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया। वह अभी युवा है और हमें उसकी देखभाल करनी है।

 

मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था डेब्यू

आपको बता दें कि मयंक यादव ने जारी आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए युवा गेंदबाज ने तीन विकेट हासिल किए थे। इस दौरान मयंक ने 150+ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी, जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनकी काफी चर्चा हुई।

लखनऊ टीम की बात करें तो 30 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में केएल राहुल एंड कंपनी ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है। वह फिलहाल 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

close whatsapp