स्टीव स्मिथ मयंक यादव

मयंक यादव की रफ्तार भरी गेंदबाजी को देखकर डरे स्टीव स्मिथ, कहा- जब वो ऑस्ट्रेलिया आएगा….

IPL 2024 में दो मैचों में अभी तक मयंक यादव ने शानदार गेंदबाजी की है।

RCB vs LSG (Photo Source: IPL/BCCI)
RCB vs LSG (Photo Source: IPL/BCCI)

नवंबर 2024 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। दौरा शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। उनके बयान को सुनकर ऐसा लग रहा है कि, स्टीव स्मिथ पहले से ही नई तेज सनसनी मयंक यादव का सामना करने के लिए उत्सुक हैं। आपको बता दें कि LSG के स्पीडस्टर ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी रफ़्तार भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के बीच अपना खौफ बनाया है।

मयंक ने अपनी तेज गति से PBKS और RCB के बल्लेबाजों को परेशान किया और लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। मयंक केवल दो मैचों में छह विकेट हासिल करके आईपीएल 2024 पर्पल कैप लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ ने चार ओवर फेंकने और 20 ओवर फेंकने के बीच अंतर पर जोर दिया। स्मिथ ने यह भी बताया कि, यादव जिस तरह से सही एरिया में गेंद को हिट करते हैं वो काबिलेतारीफ है।

स्टीव स्मिथ ने जमकर की मयंक यादव की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि, “चार ओवर फेंकने और 20 गेंद फेंकने के बीच अंतर है। मैंने अब तक जो देखा है उससे मयंक यादव की प्रगति काफी अच्छी रही है। इसलिए वह अच्छे एरिया में गेंदबाजी कर रहे हैं, अच्छी शॉर्ट लाइन गेंदबाजी कर रहे हैं और यही बात इन युवा खिलाड़ियों के साथ है।”

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाजों ने आगे कहा कि, “और आप उन सभी गेंदों को देखें। वहां एक भी धीमी गेंद नहीं थी, इसलिए आपको इस स्तर पर इसके बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आपके पास यह इस शस्त्रागार में हो सकता है। हमने इसे अभी तक नहीं देखा है, लेकिन आप शायद भरोसा कर सकते हैं। आप लाइन के अंदर आ सकते हैं या शायद थोड़ी सी जगह दे सकते हैं और जा सकते हैं, गति का उपयोग करें और इसे अपने पास आने दें।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मयंक यादव को शामिल किया ही जाना चाहिए। मैं उनका सामना करने के लिए बेताब हूं।’

आपको बता दें कि मयंक ने RCB के खिलाफ मैच में 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले मैच में उनकी सबसे तेज गति वाली गेंद 155.8 KMPH रिकॉर्ड की गई थी। इसी के साथ वे अब आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

close whatsapp