IPL 2024: दो मैचों से बाहर हुए Mayank Yadav, LSG को लगा तगड़ा झटका

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, अगले दो मैचों से बाहर हुए मयंक यादव..!

मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हो गए थे।

Mayank Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)
Mayank Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी रफ्तार से सबको काफी प्रभावित किया है। मयंक यादव आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर चुके हैं। मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में साइड स्ट्रैन के कारण केवल एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।

इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव (Mayank Yadav) के फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स के आगामी दो मैचों से बाहर हो सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि वो जल्दी ही मैदान पर लौटेगा- जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव (Mayank Yadav) की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि, MRI स्कैन में पता चला है कि मयंक को हिप के टॉप एरिया में थोड़ी सूजन है। जस्टिन लैंगर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले ESPNcricinfo पर बात करते हुए बताया, ‘आखिरी गेम में उन्हें अपने हिप के टॉप पर थोड़ी जकड़न महसूस हुई, डॉक्टरों और फिजियो के अनुसार से सब कुछ बिल्कुल ठीक लग रहा था। लेकिन हमने MRI स्कैन कराया और उसमें थोड़ी सी सूजन है। हमें उम्मीद है कि वो जल्दी ही मैदान पर लौटेगा।’ 

लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। वहीं फिर टीम 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। मयंक यादव (Mayank Yadav) इन दोनों मैचों से लगभग बाहर हो चुके हैं। लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई है कि मयंक यादव 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले फिट हो सकते हैं।

जस्टिन लैंगर ने आगे कहा,  ‘उम्मीद है कि वह 19 अप्रैल तक फिट हो जाएगा। हम चाहते हैं कि यदि संभव हो तो वह हर मैच खेले। वह हर दिन बहुत मेहनत कर रहा है। वह कल का मैच नहीं खेलेगा। संभावना है कि वह अगले दो गेम भी नहीं खेलेगा।’ 

close whatsapp