मयंती लैंगर क्या इस पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को ट्रोल कर रही हैं? - क्रिकट्रैकर हिंदी

मयंती लैंगर क्या इस पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को ट्रोल कर रही हैं?

साल 2014 के इंग्लैंड दौरे की तस्वीर की मयंती लैंगर ने साझा।

Mayanti Langer, Stuart Binny and James Anderson. (Photo Source: Instagram)
Mayanti Langer, Stuart Binny and James Anderson. (Photo Source: Instagram)

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों करारी हार मिली है, लेकिन इस बीच स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी और मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर सुर्खियां बटोर रही हैं। मयंती लैंगर के सुर्खियों में आने की वजह है उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी, जो उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी से जुड़ी हुई है। साथ ही फैन्स मयंती की इस स्टोरी को टीम इंडिया की ट्रोलिंग से भी जोड़कर देख रहे हैं।

मयंती लैंगर ने कौन-सी तस्वीर की साझा?

दरअसल, इंग्लैंड के साथ हुए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी, जहां टीम के बल्लेबाज अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसके बाद टीम ने ये मैच चौथे दिन ही 1 पारी और 76 रनों से गंवा दिया था। इसके बाद मयंती लैंगर ने अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई है, जो बिन्नी के इंग्लैंड दौरे की है।

*साल 2014 के इंग्लैंड दौरे की तस्वीर की मयंती लैंगर ने साझा।
*तस्वीर में स्टुअर्ट बिन्नी और जेम्स एंडरसन दिख रहे हैं।
*इस तस्वीर वाले मैच में बिन्नी ने बनाए थे शानदार 78 रन।
*वहीं मयंती लैंगर की इस तस्वीर को टीम इंडिया की ट्रोलिंग से जोड़ा जा रहा है।

मयंती लैंगर की स्टोरी

Mayanti Langer Instagram story. (Photo Source: Instagram)
Mayanti Langer Instagram story. (Photo Source: Instagram)

मयंती लैंगर की ये तस्वीर क्यों है खास?

भले ही अब फैन्स मयंती की इस तस्वीर को ट्रोलिंग से जोड़ रहें हो, लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी की ये तस्वीर कई मायनों में खास है। हर क्रिकेट खिलाड़ी टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा बनकर कमाल करना चाहता है और ऐसा ही कुछ स्टुअर्ट बिन्नी के करियर में हुआ था। बिन्नी ने सफेद जर्सी में शानदार आगाज किया था, लेकिन अब वो हर फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

*तस्वीर वाले टेस्ट में स्टुअर्ट बिन्नी ने किया था टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू।
*अपनी 78 रनों की पारी के दौरान बिन्नी ने इंग्लिश गेंदबाजों को किया था परेशान।
*लेकिन अगले ही साल 2015 में बिन्नी ने खेला था अपना आखिरी टेस्ट।
*कई सालों से टी-20 और वनडे टीम का भी हिस्सी नहीं हैं बिन्नी।

close whatsapp