शायद IPL 2024 के शुरुआत में हम असली ऋषभ पंत को नहीं देख पाएंगे: सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

शायद IPL 2024 के शुरुआत में हम असली ऋषभ पंत को नहीं देख पाएंगे: सुनील गावस्कर

ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Pic Source-X)
Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऋषभ पंत बेहतरीन वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित स्टार नहीं है फार इवेंट में ऋषभ पंत को लेकर अपना पक्ष रखा।

सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘यह बहुत ही मुश्किल होगा लेकिन अच्छी बात यह है कि उन्होंने थोड़ा क्रिकेट खेला हुआ है। इसलिए उन्होंने थोड़ा अभ्यास किया हुआ है। जैसी बल्लेबाजी हमने ऋषभ पंत से अभी तक देखी है वैसी करना उनके लिए शुरूआत में थोड़ा मुश्किल होगा। सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि विकेटकीपिंग में भी उन्हें थोड़ी परेशानी होगी। उनको अपने घुटने को पूरी तरह से सही रखना होगा।’

ऋषभ पंत की सुनील गावस्कर ने की जमकर प्रशंसा

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘ऐसे विकेटकीपर को ढूंढना जो उनकी तरह स्टंप्स के पीछे से कमेंट करते हैं और तमाम लोगों को एंटरटेन करते हैं बहुत ही मुश्किल है। ऐसे कई विकेटकीपर हैं जो बोलने से बल्लेबाजों को थोड़ा परेशान करते हैं लेकिन ऋषभ पंत की बात ही कुछ और है।’

मुंबई इंडियंस को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि, ‘डेथ ओवर्स में बुमराह है लेकिन दूसरे छोर से विरोधी टीम लगातार रन बना सकती है। एक यही टीम के लिए परेशानी है। हालांकि मुंबई इंडियंस के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी बल्लेबाजी लाइनअप में कुछ अच्छे बल्लेबाज है इसलिए कुछ भी हो सकता है।’

गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘सबसे बड़ी बात उनके लिए यह होगी कि वो कप्तानी की जिम्मेदारी कैसे निभाते हैं। यह भी देखना होगा कहीं कप्तानी उनकी बल्लेबाजी में तो खलल नहीं डाल रही है। देखना यह होगा कि आगामी सीजन में युवा खिलाड़ी कैसी कप्तानी करते हैं?’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए