एडम जम्पा के एक 'नाॅन-स्ट्राइकर' रन आउट विवाद की वजह से MCC को अपने नियम में करना पड़ा बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

एडम जम्पा के एक ‘नाॅन-स्ट्राइकर’ रन आउट विवाद की वजह से MCC को अपने नियम में करना पड़ा बदलाव

आईसीसी नाॅन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट को आधिकारिक रूप से रन आउट मान चुका है।

Marylebone Cricket Club and Adam Zampa (Image Credit- Twitter)
Marylebone Cricket Club and Adam Zampa (Image Credit- Twitter)

दुनिया में क्रिकेट कानूनों के सरंक्षक मेरिबलोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने माना है कि उनके द्वारा बनाए ‘नाॅन-स्ट्राइकर’ रन आउट नियम में अस्पष्टता थी। तो वहीं अब नाॅन-स्ट्राइकर रन आउट को लेकर एमसीसी ने नया कानून भी बना दिया है।

गौरतलब है कि नाॅन-स्ट्राइकर रन आउट का विवाद तब और गर्मा गया था जब बिग बैश लीग (बीबीएल) के जारी सीजन में एडम जम्पा ने एक बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया था। हालांकि इस घटना के एक हफ्ते बाद एमसीसी ने इसको लेकर नियम में बदलाव कर दिया है।

बता दें कि बीबीएल के मेलबर्न स्टार्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स मैच में, मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम जम्पा ने मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाज टाॅम रोजर्स को ‘माकंड’ तरीके से आउट किया था। हालांकि इसके बाद उन्हें खुद ही इसको लेकर जिल्लत उठानी पड़ी थी।

गौरतलब है कि जब ऑनफील्ड अंपायर ने इस फैसले को थर्ड अंपायर के पास रेफर किया तो पााया गया कि गेंद फेंकने के लिए जम्पा ने अपना फाॅलो थ्रू पूरा कर लिया था और वे गेंद फेंकने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। इसके बाद उन्होंने अपना एक्शन रोक टाॅम रोजर्स को आउट किया। लेकिन अब इस नियम को लेकर एमसीसी ने स्पष्ट नियम बना दिया है।

‘माकंड’ रन आउट के लिए एमसीसी ने बनाया नया नियम

बता दें कि कल 19 जनवरी गुरूवार को एमसीसी ने आधिकारिक बयान कर कहा है कि इस नियम को लेकर अब स्पष्टता होगी और नियम 38.3 में शब्द को लेकर बदलाव भी किया गया है। नए नियम 38.3.2 के अनुसार जो कल 19 जनवरी के लागू हो चुका है।

नियम के अनुसार ‘भले ही नाॅन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद खिलाड़ी ने अपना संपर्क ग्राउंड से हटा लिया हो और जिस समय गेंदबाज से सामान्य समय पर गेंद छोड़ने की उम्मीद की जाती है या एक बार वह उस पाॅइंट पर पहुंच गया है। इस स्थिति के बाद अब गेंदबाज नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े खिलाड़ी को आउट नहीं कर पाएंगे।’

close whatsapp