5 आईपीएल टीमों ने हंड्रेड टीम London Spirit में हिस्सेदारी के लिए हल्की दिलचस्पी दिखाई: MCC अध्यक्ष मार्क निकोलस - क्रिकट्रैकर हिंदी

5 आईपीएल टीमों ने हंड्रेड टीम London Spirit में हिस्सेदारी के लिए हल्की दिलचस्पी दिखाई: MCC अध्यक्ष मार्क निकोलस

हालांकि, टीम में 49 प्रतिशत की प्राइवेट हिस्सेदारी को अभी तक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अनुमति नहीं मिली है। 

Mark Nicholas and London Spirit (Image Credit- Twitter X)
Mark Nicholas and London Spirit (Image Credit- Twitter X)

Marylebone Cricket Club (MCC) के अध्यक्ष और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर व लेखक मार्क निकोलस ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पांच आईपीएल टीमों ने लाॅर्ड्स बेस्ड द हंड्रेड फ्रेंचाइजी लंदन स्पिरिट (London Spirit) में हिस्सेदारी के लिए हल्की दिलचस्पी दिखाई है।

गौरतलब है कि वर्तमान MCC अध्यक्ष अक्टूबर में लंदन स्पिरिट फ्रेंजाइजी के चेयरमैन बनने वाले हैं। निकोलस का यह बयान उस समय आया है जब एमसीसी सीईओ Guy Lavender ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से लंदन स्पिरिट फ्रेंचाइजी में 49 प्रतिशत प्राइवेट हिस्सेदारी देने की अनुमति मांगी है।

हालांकि, मार्क निकोलस ने उन आईपीएल टीमों के नामों की घोषणा नहीं की है, जिन्होंने इस टीम में हिस्सेदारी लेने के लिए हल्की दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन इस हिस्सेदारी के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा बिडिंग की जाएगी और बाकी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी लंदन स्पिरिट फ्रेंचाइजी के पास ही रहेगी, जिसके कि फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भी टीम के पास ही बना रहे।

मार्क निकोलस ने पहले दिया था बयान

बता दें कि उक्त मसले को लेकर इस महीने 5 जुलाई को वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट (World Cricket Connects) में मार्क निकोलस ने कहा था कि हम जो मतदान कर रहे हैं, वह ईसीबी की इस फ्रेंचाइजी (लंदन स्पिरिट) की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश को स्वीकार करना है। हम हमेशा सदस्यों का क्लब रहेंगे। पहला लक्ष्य सदस्यता सद्भाव है क्योंकि एक सदस्य के रूप में आप एक विचार के हकदार हैं।

बता दें कि जब वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था, तो इसमें आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों के साथ क्रिकेट जगत के आला अधिकारी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह और आईपीएल टीमों के कुछ मालिक भी यहां मौजूद थे।

हालांकि, अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि लंदन स्पिरिट टीम में कौन-कौन सी टीमें हिस्सेदारी खरीदने वाली हैं। तो वहीं एक बार जब ईसीबी द्वारा बिडिंग प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा, तब ही हिस्सेदारी खरीदने वाली टीमों के नाम सामने आ पाएंगे।

close whatsapp