भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की कोई संभावना नहीं: सुषमा स्वराज - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की कोई संभावना नहीं: सुषमा स्वराज

Sushma Swaraj
Sushma Swaraj. (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला को लेकर भारत के विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। स्वराज ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने की संभावना को नकार दिया है। सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय से संबंधित संसद की सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बयान दिया है। इस बैठक में विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर और विदेश सचिव एस जयशंकर भी मौजूद थे।

आंतकवाद और क्रिकेट साथ साथ नहीं चल सकते है

इस बैठक में उपस्थित एक सदस्य ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य “पडोसि देश के साथ संबंध” था। जब बैठक में सुषमा स्वराज को दोनों देशों के बीच क्रिकेट को फिर से शुरू करने विषय में सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि आंतकवाद और क्रिकेट साथ साथ नहीं चल सकते है।

सदस्य ने आगे कहा कि “स्वराज ने किसी तटस्थ स्थान पर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला का आयोजन करने की संभावना को भी खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्टरूप से संदेश दिया है कि पाकिस्तान जब तक सीमा पार से आंतकवादी गतिविधियों और गोलाबारी पर रोक नहीं लगाता तब तक क्रिकेट खेलना हितकर नहीं है।”

भारत और पाकिस्तान के बीच बढता तनाव

पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान द्वारा लगातार सरहद पर युद्धविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। हाल ही में कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए इस्लामाबाद गयीं उनकी पत्नी और माता के साथ भी पाकिस्तान ने काफी दुर्व्यवहार किया था। ऐसे में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने आखिरी बार दिसंबर 2012 में मर्यादित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारत का प्रवास किया था। जिसके अंतर्गत दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टी20 मैच की श्रृंखलाएं खेली गई थी। इसके पश्चात आज तक दोनों देशों के बीच किसी भी तरह की द्विपक्षीय श्रृंखला का आयोजन नहीं हुआ है। बीसीसीआई भी कई बार आईसीसी के समक्ष विश्वकप जैसी वैश्विक प्रतियोगिताओं में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में ना रखने की मांग रख चुका है।

close whatsapp