आकाश चोपड़ा जडेजा

“यकीन नहीं होता जडेजा भी कैच छोड़ सकते हैं”- टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को देख आग बबूला हुए आकाश चोपड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के फील्डर्स ने कुल तीन कैच छोड़े।

Aakash Chopda & Ravindra Jadeja (Photo Source: X/Twitter)_
Aakash Chopda & Ravindra Jadeja (Photo Source: X/Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। वैसे तो पूरे मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन एक विभाग जहां टीम इंडिया के प्लेयर्स ने निराश किया था वो था फील्डिंग। इस मैच में भारतीय फील्डर्स ने कई कैच छोड़े।

मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक रवींद्र जडेजा ने भी इस मैच में आसान सा कैच छोड़ा। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल ने भी कैच छोड़े। मैच में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्लेयर्स की जमकर आलोचना की। आकाश चोपड़ा इस मैच में भारत के फील्डर्स को ऐसे कैच छोड़ते देख काफी निराश थे।

भारतीय टीम की फील्डिंग से काफी निराश दिखे आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच का रिव्यू करते हुए कहा कि, “हम कैच छोड़ रहे हैं। अब तक हमारा रिकॉर्ड शानदार रहा है, टीम के अंदर मेडल बांटे जा रहे थे, लेकिन हमने कहा कि हम इस मैच में कैच छोड़ेंगे। एक या दो नहीं, हमने काफी कैच छोड़े।”

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “जब हमारा सबसे अच्छा फील्डर रवींद्र जड़ेजा कोई कैच छोड़ता है तो हमें अपनी आंखें रगड़नी होती हैं और देखना होता है कि क्या ये जड्डू ही हैं न और सब कुछ ठीक है। वह भी कैच छोड़ सकता है, बुमराह भी कैच छोड़ सकते हैं और केएल राहुल भी कैच छोड़ सकते हैं।”

दरअसल मोहम्मद शमी की गेंद पर जडेजा ने प्वाइंट पर रचिन रवींद्र का कैच छोड़ा। केएल राहुल ने जड़ेजा की गेंद पर डेरिल मिचेल का कैच छोड़ा जो था मुश्किल था। इससे पहले कुलदीप यादव की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने लॉन्ग-ऑफ पर मिचेल का कैच छोड़ा।

यह भी पढ़ें: 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारने के बाद बच्चों की तरह रोए थे एमएस धोनी

close whatsapp