बीसीसीआई की पहली ई-नीलामी में जियो, सोनी और स्टार लगाएगा बोली - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई की पहली ई-नीलामी में जियो, सोनी और स्टार लगाएगा बोली

BCCI
BCCI. (Photo Source: Twitter)

दुनिया भर के संस्थानों ने बदलते समय के साथ अपनी कार्यप्रणाली की हर प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है. इसी हाईटेक प्रणाली के साथ अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी अपने कुछ कार्य प्रणाली को हाईटेक कर दिया है. इस दौरान जहां मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू सीरीज के मीडिया के अधिकारों के लिए नीलामी की प्रक्रिया को ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा. इस ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिए स्टार, सोनी, जियो,फेसबुक और गूगल बोली लगाएंगे. जहां बीसीसीआई ने मंगलवार को पहली बार इस ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिए मीडिया के अधिकारों के लिए बोली प्रक्रिया का आयोजन किया है. और यह अधिकार 5 सालों के लिए वैध होगा. जिसमें इनकी अवधि अप्रैल 2018 से मार्च 2023 तक की होगी.

इससे पहले नीलामी की प्रक्रिया बंद बोली यानी बंद लिफाफे की प्रक्रिया के तहत होती थी अब ई-नीलामी की प्रक्रिया की तहत होगी इसमें अधिकारियों को लगता है कि ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया प्रतिस्पर्धी मूल्य पता लगाने के लिये पारदर्शी तरीका है. वहीं बीसीसीआई ने इस नीलामी प्रक्रिया मीडिया के अधिकारों को तीन श्रेणियों में बांटा है जिसमें पहला वैश्विक टेलीविजन का अधिकार यानी भारत के अलावा पूरी दुनिया का डिजिटल अधिकार पैकेज दूसरा है.

भारतीय उपमहाद्वीप डिजिटल अधिकार पैकेज और तीसरा है वैश्विक संपूर्ण अधिकार पैकेज यह तीन मीडिया के अधिकारों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया में बांटा गया है. जहां इसमें वर्ष 2018-19 सत्र के लिए वैश्विक टेलीविजन और शेष विश्व डिजिटल अधिकार पैकेज के लिए 35 करोड़ रुपए प्रति मैच की शुरुआती बोली होगी भारतीय उपमहाद्वीप के लिए 8 करोड़ रुपया और वैश्विक संपूर्ण पैकेज के लिए 43 करोड़ रुपए प्रति मैच की शुरुआती बोली होगी जबकि वर्ष 2019 से 23 सत्र के लिए यह 33 करोड़ रुपए प्रति मैच के शुरुआती बोली होगी और उपमहाद्वीप के लिए 7 करोड़ रुपए की शुरुआती बोली होगी. वही वैश्विक पैकेज के लिए 40 करो रुपए प्रति मैच की बोली होगी.

बता दें कि इस 5 साल की अवधि के दौरान भारतीय टीम घरेलू जमीन पर 22 टेस्ट मैच, 42 एकदिवसीय मैच और 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी इसके लिए टेलीविजन प्रसारण के अधिकार में स्टार,  सोनी और जियो के साथ ही यप्प टीवी के भी बोली लगाने की संभावना है जबकि फेसबुक और गूगल डिजिटल अधिकारों के लिए बोली लगा सकते हैं. जहां स्टार ने पहले ही फिर भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी मीडिया संपत्ति इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार के लिए 16347 करोड़ रुपए में खरीदा हैं जहां स्टार के पास आईसीसी टूर्नामेंट का प्रसारण का भी अधिकार है.

वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएल मीडिया अधिकार प्राप्त करने के बाद यह देखना दिलचस्प हो जाएगा कि स्टार इन अधिकारों के लिए कितना उत्साहित होगा वही सोनी भी इन अधिकारों को प्राप्त करने के लिए काफी उत्साहित होगा क्योंकि किसी भी प्रसारक के लिए यह जरूरी हो जाएगा कि भारतीय टीम का प्रसारण अधिकार उसके पास हो ताकि वो अपने अस्तित्व में बने रहें.

जबकि फेसबुक ने आईपीएल के डिजिटल अधिकार के लिए 3900 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी लेकिन वह स्टार से पिछड़ गया और संपूर्ण अधिकार स्टार ने अपनी बोली के साथ हासिल किया हालांकि या स्टार और सोनी इस बात से नाखुश है की विरोधी टीम के दर्जे को नजरअंदाज करते हुए प्रत्येक टीम के न्यूनतम बोली सामान रखी गई है वहीं इनका मानना है कि संभावित प्रसारणकर्ताओ के लिए यह एक दबाव बनाने की राजनीति है.

close whatsapp