मेग लैनिंग ने WPL 2025 में मिली हार के बाद बड़ा बयान दिया है | CricTracker Hindi

लगातार तीसरा WPL फाइनल हारने के बाद टूटा मेग लैनिंग का दिल, बताया MI के खिलाफ हार का कारण

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया है कि टीम को लगातार फाइनल में हार क्यों मिल रही।

Meg Lanning (Photo Source: X/Twitter)
Meg Lanning (Photo Source: X/Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। मुंबई ने इस मैच को 8 रनों से जीतकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं लगातार तीसरा WPL फाइनल हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग काफी निराश नजर आई।

WPL के पहले सीजन से ही दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंच रही है, लेकिन खिताब से चूक जाती है। पहले सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस से और दूसरे सीजन में टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से फाइनल में हारी थी और अब फिर से एमआई से ही दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा। कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि आज रात हम अच्छा नहीं खेले, जीत का श्रेय मुंबई इंडियंस को जाता है।

WPL 2025 फाइनल हारने के बाद मेग लैनिंग का बयान

कप्तान मेग लैनिंग ने फाइनल हारने के बाद कहा, “हमने एक और अच्छा सीजन बिताया, लेकिन दुर्भाग्य से हम आज रात फिर से जीत हासिल नहीं कर पाए। मुंबई को पूरा श्रेय, बधाई – आपने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और पूरी तरह से अपनी जीत के हकदार हैं, इसलिए शाबाशी। हमारे लिए निराशाजनक रहा, हम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

मुझे लगा कि 150 रन का पीछा करना हमारे लिए काफी अच्छा लक्ष्य था, कुछ ओवरों के लिए एक और साझेदारी हमें मौका दे सकती थी, लेकिन हमें अपने ग्रुप पर गर्व है। हमने अच्छा सीजन खेला, कुछ बेहतरीन पल बिताए, लेकिन हां हम सभी काफी निराश हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यकीन नहीं है, कुछ लोग कहते हैं कि मुंबई की टीम थक गई होगी, आप इन दिनों जीत नहीं सकते। मुझे नहीं लगता कि ऐसा करने का कोई सही या गलत तरीका है, यह रात को अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में है और मुंबई ने आज रात हमसे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए, जो निराशाजनक है, लेकिन यही क्रिकेट है।

इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, हम यहां पर पूरी तैयारी के साथ आए थे, ताकि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। यह हमारे लिए नहीं हुआ। हर बार यह अलग रहा है। हम बेहद निराश हैं, हमें लगता है कि हमने खुद को जीतने के लिए अच्छी स्थिति में रखा था, लेकिन यही खेल है, आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं और दुर्भाग्य से हम गलत पक्ष में रहे।”

close whatsapp