मेग लेनिंग की कप्तानी से काफी खुश हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेग लेनिंग की कप्तानी से काफी खुश हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा

महिला प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स है जिन्होंने अभी तक 5 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है और उन्हें एक में हार का सामना करना पड़ा है।

Aakash Chopra and Delhi Capitals Team (Pic Source-Twitter)
Aakash Chopra and Delhi Capitals Team (Pic Source-Twitter)

4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक इस बेहतरीन टूर्नामेंट में कई अच्छे मुकाबले खेले जा चुके हैं। मुंबई इंडियंस इस शानदार टूर्नामेंट की अंक तालिका में पहले पायदान पर है। उन्होंने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।

मुंबई इंडियंस के बाद महिला प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स है जिन्होंने अभी तक 5 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है और उन्हें एक में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का प्रदर्शन इस समय तमाम लोगों को काफी अच्छा लग रहा है। इसी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा। यही नहीं पूर्व बल्लेबाज ने शेफाली वर्मा को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

जिओसिनेमा के शो आकाशवाणी में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘दिल्ली काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हमें यह जानना जरूरी है कि वो ऐसा कैसे कर पा रही है। शेफाली वर्मा ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की लेकिन पिछले दो मुकाबलों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी को इस चीज से कोई भी दिक्कत नहीं है। मेग लेनिंग भी शेफाली का साथ दे रही है और इसी वजह से वो ऐसा खेल रही है। कप्तान को शेफाली के ऊपर पूरा भरोसा है कि वो बड़ा स्कोर जरूर बनाएंगी।’

मेग लेनिंग को लेकर आकाश चोपड़ा ने रखा अपना पक्ष

चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मेग लेनिंग की कप्तानी सच में कमाल की है। वो खेल को काफी अच्छी तरह से समझ लेती है और अपने गेंदबाजों को उसी तरीके से रोटेट करती हैं। वो काफी देर से अपने खेल को खेलती हैं।’

दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘एलिस कैप्सी की भूमिका पहले से ही सबको पता है। वो आएंगी और तेजी से खेलेंगी। मारिजेन कप्प धैर्य के साथ खेलेंगी। जेमिमा भी तेजी से खेल सकती हैं। हालांकि इसके बाद उनकी बल्लेबाजी में थोड़ी परेशानी जरूर है।

गेंदबाजी की बात की जाए तो शिखा पांडे ने टूर्नामेंट की शुरुआत काफी खराब तरीके से की थी लेकिन अब वो अपनी लय पकड़ चुकी है। पर्पल कैप की दौड़ में वो भी हैं। जेस जोनासेन भी अच्छी गेंदबाजी कर रही है और राधा यादव भी नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर सकती हैं।’

close whatsapp