आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग हुई जारी, जानिए कौन है नंबर एक बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग हुई जारी, जानिए कौन है नंबर एक बल्लेबाज

आईसीसी महिला ODI मेग लैनिंग शीर्ष से केवल 15 रेटिंग अंक पीछे हैं।

Meg Lanning
Meg Lanning plays a shot. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई  ने आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला, इस रोमांचक मुकाबले में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 12 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने पहले मुकाबले में 110 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 86 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 8 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ भी एकतरफा जीत दर्ज की।

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के पांच मैचों के बाद जारी हुई आईसीसी महिला ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी हलचल देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने छलांग लगाई है और अब वो दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी हैं। लैनिंग, नंबर एक स्थान पर मौजूद एलिसा हेली से केवल 15 रेटिंग अंक पीछे हैं।

इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज रेचल हेंस इस सूची में छह स्थान ऊपर पहुंच गयी हैं और अब वह 7वें स्थान पर हैं। रेचल ने इंग्लैंड के खिलाफ 131 गेंदों में 130 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा इंग्लैंड की बल्लेबाज नेटली सीवर ने पांच स्थानों की बढ़त हासिल करते हुए छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। सीवर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ऑलराउंडर की सूचि में हीली मैथ्यूज को हुआ बड़ा फायदा

आईसीसी रैंकिंग में बल्लेबाजों के साथ-साथ आलराउंडरों ने भी अपने प्रदर्शन की बदौलत रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। इसमें से एक नाम वेस्टइंडीज के हीली मैथ्यूज का भी है, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 119 रनों की शानदार पारी के साथ दो विकेट भी हासिल किए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था।

इस प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडर की सूची में मैथ्यूज छह स्थान ऊपर पहुंचकर चौथे नंबर पहुंच चुकी हैं, इसके अलावा बल्लेबाजों की सूची में उन्होंने 12 पायदान की छलांग लगाई है और 20वें पायदान पर पहुंच गयी हैं। वहीं गेंदबाजों की सूची में उन्होंने तीन पायदान ऊपर पहुंचकर नंबर 10 पर जगह बना ली है।

इसके अलावा गेंदबाजों की सूची में साउथ अफ्रीका की स्पिन गेंदबाज आयाबोंगा खाका भी शामिल हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट लिए थे और अब उन्होंने छठे स्थान पर जगह बना ली है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार दोनों बल्ले से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में पहुंच गईं हैं।