ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने किया समलैंगिक विवाह, अब आई सुर्खियों में - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने किया समलैंगिक विवाह, अब आई सुर्खियों में

Megan schutt (photo source: twitter)
Megan schutt (photo source: twitter)

क्रिकेट जगत में पुरुष क्रिकेटरों के अलावे महिला क्रिकेटर भी आये दिन काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज मेघन स्कट भी आजकल काफी सुर्खियों में है. सुर्खियां भी कोई आम बात के लिए नही है बल्कि ऐसी बात की है जिसे आम लोग शायद स्वविकार न कर पाए. ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेघन स्कट ने महिला मित्र जेस होलोएके से कुछ महीने पहले समलैंगिक विवाह कर लिया है.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में पिछले वर्ष समलैंगिक विवाह को मंजूरी मिल चुकी है समाज की परवाह ना करते हुए इस महिला क्रिकेटर मेघन स्कट ने जेस के साथ सारी रीति रिवाज को दरकिनार कर विवाह कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया में पिछले वर्ष 10 सितंबर को समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर पर मान्यता दी जा चुकी है.

जहां समलैंगिक विवाह को ऑस्ट्रेलियाई जनता ने पोस्टल सर्वे के द्वारा सपोर्ट किया था वही इस सर्वे में की गई वोटिंग तकरीबन 62 परसेंट रहे थे और सर्वे में शामिल हुए 1.27 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई जनता में से 61.6 प्रतिशत संता ने समलैंगिक विवाह के सपोर्ट में वोटिंग किया था वही तीन 8.4 प्रतिशत लोगों ने इसके विरोध में वोटिंग किया था बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर वोटिंग करने वालों में 79.5 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई ने हीं हिस्सा लिया था.

बस क्या था इस फैसले के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई रिश्तो पर मुहर लग गई और इस ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेघन स्कट अपने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके लिए खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि “यह एक सशक्तिकरण एहसास है और देश के एक बड़े हिस्से इस फैसले के साथ है और मैं भी यही चाह रही थी अभी इस ऐतिहासिक फैसले के साथ खड़े हो और अच्छे काम करें हमने समलैंगिक विवाह के पक्ष में वोट किया और अब मैं भी अपने प्यार से विवाह कर सकती हूं. 

जिसके बाद क्या था कि इस महिला क्रिकेटर ने अपने प्यार महिला मित्र जेस के साथ शादी कर ली और इनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थोड़ा विवादों का भी सामना करना पड़ा लेकिन कहते हैं ना की किसी चीज को अगर मुद्दत से चाहा जाए तो उसके लिए खुदा भी आपका साथ देता है और ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेघन स्कट के साथ जिन्होंने अपने महिला मित्र जेस को इतना चाहा कि उन्हें वह मिल ही गई और ऐसी मिली कि जब कि देश में इस रिश्ते को मान्यता मिल चुकी है.