मेहदी हसन को ऐसी जगह लगी गेंद जिसे देखकर आपको भी होने लगेगा दर्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेहदी हसन को ऐसी जगह लगी गेंद जिसे देखकर आपको भी होने लगेगा दर्द

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई ये घटना।

Mehidy Hasan. (Photo Source: Twitter)
Mehidy Hasan. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट इस समय पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। मेजबान टीम इस वक्त मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करती हुई नजर आ रही है और वो दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने की राह पर है। इस टेस्ट मैच में जीत के साथ अफ़्रीकी टीम के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में अपना दूसरा स्थान मजबूत करने का एक शानदार मौका है।

हालांकि, इस सब के बीच रविवार (10 अप्रैल) को दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत में एक अजीब घटना के साथ हुई। पहली पारी में बांग्लादेश को सिर्फ 217 रन पर समेटने के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने फॉलो-ऑन नहीं देने का फैसला किया और उसके बाद उनके सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर और सरेल इरवी बल्लेबाजी करने के लिए आए।

बांग्लादेश को मैच में वापसी करने के लिए शुरुआती विकेटों की जरूरत थी और विकेट लेने का मौका पहले ओवर में ही बन गया। पारी की दूसरी गेंद पर, इबादत हुसैन ने एक फुल और वाइड गेंद फेंकी। स्ट्राइक पर बल्लेबाज इरवी बैकफुट पर गए और इसे बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेला।

हालांकि, वह गेंद को नीचे नहीं रख सके और गेंद सीधे मेहदी हसन के पास चली गई जो वहां फील्डिंग कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने गेंद को अपने ऊपर आते हुए नहीं देखा। उन्हें लगा कि गेंद कहीं और जा रही है और वो भी गेंद को इधर-उधर ढूंढ़ते हुए नजर आए। लेकिन गेंद इस दौरान उनके पेट पर जाकर लगी और जिसके बाद वो दर्द में नजर आए।

यहां देखिए मेहदी हसन के कैच छोड़ने का वो वीडियो

गेंद लगने के बाद मेहदी दर्द से कराह उठे और फिजियो को कुछ समय के लिए उनके पास जाना पड़ा, हालांकि थोड़ी देर बाद वो फिर से फील्डिंग करते हुए नजर आए। हालांकि सच में यह एक अजीबोगरीब घटना थी कि ऑलराउंडर उस गेंद को नहीं देख पाया जो उसकी तरफ ही आ रही थी और बांग्लादेश ने निश्चित रूप से जल्दी विकेट लेने का एक आसान मौका दिया।

close whatsapp